COVID 19: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ओमिक्रॉन के कारण स्थगित किए डिवीजन 2 के 4 दिवसीय मैच

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) ने 2 से 5 दिसंबर के बीच होने वाले तीनों डिवीजन-2 के चार दिवसीय मैचों को स्थगित कर दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: अफ्रीकी देशों में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसी कारण क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) ने 2 से 5 दिसंबर के बीच होने वाले तीनों डिवीजन-2 के चार दिवसीय मैचों को स्थगित कर दिया है। कुछ खिलाड़ियों का कोविड 19 (Covid 19) टेस्ट कराया गया था, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर कहा है, "टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में नहीं हो रही है और पिछले कुछ दिनों में टीम के आगमन से पहले खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट कराया गया था, जिनमें कुछ खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में अब टूर्नामेंट को आयोजित करवा पाना संभव नहीं है। खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।"

Latest Videos

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की खोज के बाद से यह पहला मैच है जो स्थगित किया गया है। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच दूसरे और तीसरे एकदिवसीय मैचों को कोविड के कारण स्थगित कर दिया था। कई देशों ने ओमिक्रॉन वेरिएंट की गंभीरता को देखते हुए साउथ अफ्रीका पर यात्रा के लिए प्रतिबंध लगाए है। हालांकि भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका की यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा भी खतरे में: 

अफ्रीकी देशों में कोरोना के नए ओमीक्रान वेरिएंट को लेकर भारत का साउथ अफ्रीका दौरा भी खतरे में है। बीसीसीआई अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी या नहीं। बीसीसीआई के कुछ अधिकारी कहते हैं दौरा होगा, कुछ कहते हैं तय समय पर निर्णय लिया जाएगा। वैसे बीसीसीआई यह भी कह चुका है कि हम सरकार के परामर्श का पालन करेंगे। अगर भारत सरकार (Governmenet of India) बीसीसीआई को दौरे की इजाजत नहीं देता है तो फिर यह दौरा टल भी सकता है। 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 9 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए उड़ान भरेगी। टीम इंडिया इस दौरे पर 3 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से जोहानसबर्ग में शुरू होगा। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 retention: टीम में नहीं लिए जाने पर झलका Hardik Pandya का दर्द, कहा- सभी अच्छी चीजें खत्म होती है...

Mithali Raj Birthday: 39 साल की उम्र में भी सिंगल है ये महिला खिलाड़ी, इसे मानती है अपना पहला प्यार

मिशन ओलंपिक: MOC में पूर्व International athletes की संख्या हुई दुगुनी, खेल मंत्रालय ने बताई वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts