खुशखबरी: Ravindra Jajeda के घुटने का ऑपरेशन सफल, बोले-जल्द रिकवर कर मैदान में लौटेंगे

घुटने की चोट से परेशान 33 वर्षीय जडेजा का विश्व कप टी-20 में न खेलना रोहित शर्मा के लिए यह बड़ा झटका है। जडेजा घुटने की गंभीर चोट से परेशान चल रहे थे। अब उनका ऑपरेशन हो चुका है और वह जल्द ही मैदान में लौट सकेंगे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के घुटने की इंजरी का सफल ऑपरेशन मंगलवार को हुआ। जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपना ऑपरेशन सफल होने की खुशी को साझा किया है। बीते दिनों, चोट की वजह से ही वर्ल्ड कप टी-20 क्रिकेट (World Cup T-20 Cricket) से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jajeda) के नहीं खेलने का ऐलान हुआ था। चोट की वजह से रविंद्र जडेजा को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। वह घुटने की चोट से काफी परेशान थे। घुटने की चोट काफी सीरियस होने की वजह से उनको अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर रखने का फैसला किया गया था। रविंद्र जडेजा को लेकर बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया था कि वर्ल्ड कप टी-20 में रविंद्र जडेजा की जगह पर दूसरे  प्लेयर को शामिल किया गया है।

एशिया कप में दो मैच खेल चुके हैं जडेजा

Latest Videos

रविंद्र जडेजा एशिया कप में पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ भारत की ओर से दो मैच खेल चुके हैं। लेकिन घुटने की चोट से परेशान 33 वर्षीय जडेजा का विश्व कप टी-20 में न खेलना रोहित शर्मा के लिए यह बड़ा झटका है। जडेजा घुटने की गंभीर चोट से परेशान चल रहे थे। अब उनका ऑपरेशन हो चुका है और वह जल्द ही मैदान में लौट सकेंगे। हालांकि, डॉक्टर्स के अनुसार उनको ठीक होने में कम से कम तीन से छह महीने का समय लग सकता है। जडेजा ने घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट, आईपीएल व इंटरनेशनल क्रिकेट में सात हजार ओवर्स करीब 630 मैचों में फेंके हैं। जडेजा ने 13 हजार से अधिक रन भी बनाए हैं।

अगले साल भारत में क्रिकेट विश्व कप

आईसीसी ने फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अगले सत्र यानि 2023 से 2027 का ऐलान कर दिया है। इसमें आईसीसी के 5 प्रमुख इवेंट्स होंगे। इसकी शुरूआत अगले साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप से होगी। इसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज करेंगे। 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी करेगा। जबकि 2026 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रुप से टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। 2027 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाबवे और नामीबिया में क्रिकेट विश्वकप का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

आईटी हब बेंगलुरू के हालात हुए बदतर: लग्जरी बेंटली, BMW पानी में डूबे, ट्रैक्टर-ट्राली सहारा

दिल्ली का 'राजपथ' अब कहलाएगा 'कर्तव्य पथ'?

देश की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी, भारत बॉयोटेक को इमरजेंसी यूज अप्रूवल

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह