इरफान खान के निधन से सकते में खेल जगत, सचिन, विराट समेत दूसरे खिलाड़ियों ने यूं जताया शोक

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वह 53 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे। दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था

स्पोर्ट्स डेस्क: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वह 53 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे। दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था। इरफान खान के अचानक निधन से उनके फैंस और खेल जगत भी सदमे में हैं।

इस अचानक हुए मौत पर पूरे देश ने शोक जताया है। इसमें खेल जगत भी शामिल है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने से लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी शोक जताया है, जो इरफान के अचानक जाने से हैरान हैं। आइए जानते हैं की किस खिलाड़ी ने क्या कहा 

Latest Videos

विराट कोहली

विराट कोहली ने लिखा, 'इरफान के जाने की खबर को सुनकर दिल को काफी दुख पहुंचा है, क्या कमाल का टैलेंट था उनके पास, अपने शानदार अभिनय से सभी के दिलों को छुआ था, उनके आत्मा को शांती मिले।'

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वो मेरे पसंदीदा एक्टरों में से थे और मैंने उनकी लगभग सभी फिल्में देखी थीं।' उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' मैंने देखी थी, उनकी एक्टिंग शानदार थी, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके करीबियों के लिए मेरी संवेदनाएं'।

युवराज सिंह

खुद कैंसर के मुश्किल दौर से गुजर चुके भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने लिखा, 'मैं इस यात्रा को जानता हूं, मैं इस दर्द को जानता हूं और मैं यह भी जानता हूं कि उन्होंने आखिरी समय तक लड़ाई की होगी। कुछ लोग भाग्शाली होते हैं जो बचने में कामयाब होते हैं और कुछ इतने भाग्यशाली नहीं होते। मुझे पता है कि इरफान खान आप बहुत ही बेहतर जगह पर होंगे। मेरी संवेदना आपके परिवार के साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

गौतम गंभीर 

गौतम गंभीर ने कहा की 'इरफ़ान खान उन एक्टर्स में से एक थे जो अपनी हर परफॉरमेंस से दर्शकों को प्रभावित कर लेते थे'.. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

साइना नेहवाल  

साइना नेहवाल ने इरफान खान के साथ एक फोटो साझा की जिसमें वे दोनों एक टीवी AD शूटिग के बाद मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

विदेश में हुआ था कैंसर का इलाज 

बता दें कि इरफान खान ने हाल ही में विदेश में कैंसर का इलाज करवाया था और वो इस बीमारी से ठीक भी हो गए थे। बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें मलाशय संक्रमण (Colon infection) हुआ था। उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं।

(फाइल फोटो) 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 : आग को बुझाने में कारगर साबित होंगी फायर ब्रिगेड की ये गाड़ियां, किए गए खास इंतजाम
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी