धोनी को ट्रोल करने पर CSK ने पीटरसन को दिया करारा जवाब, लिखाः कभी कभी फील्डरों की जरूरत नहीं पड़ती

पीटरसन ने धोनी के साथ एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा था "धोनी आप मेरे लिए एक फील्डर वहां पर क्यों नहीं खड़ा कर देते, आपके खिलाफ रन बनाना काफी आसान है।"  दरअसल पीटरसन धोनी की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2020 9:04 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में खेल से जुड़े इवेंट रद्द हो चुके हैं और सभी खिलाड़ी अपने घरों में कैद हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ये सभी खिलाड़ी खासे एक्टिव हैं और एक दूसरे के साथ लाइव चैट कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ी अपने रोज के जीवन की फोटो फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी यहां पर भी एक दूसरे को ट्रोल कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए उनकी कप्तानी का मजाक बना दिया। पीटरसन के ट्वीट के जवाब में चेन्नई की टीम ने उनकी बल्लेबाजी का ही मजाक बना दिया। 

पीटरसन ने धोनी के साथ एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा था "धोनी आप मेरे लिए एक फील्डर वहां पर क्यों नहीं खड़ा कर देते, आपके खिलाफ रन बनाना काफी आसान है।"  दरअसल पीटरसन धोनी की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे थे। 

Latest Videos

पीटरसन के पोस्ट पर चेन्नई की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि कभी कभार आपको फील्डर की जरूरत नहीं होती। साथ में चेन्नई की टीम ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें धोनी पीटरसन को स्टंप आउट कर रहे हैं। 

धोनी को सबसे अच्छा कप्तान मानते हैं पीटरसन 
मजाक के लिए पीटरसन भले ही धोनी की कप्तानी को ट्रोल करते हों, पर वो उन्हें सबसे अच्छा कप्तान मानते हैं। उनका मानना है कि जिस तरह से धोनी ने चेन्नई और भारतीय टीम की कप्तानी की है और दोनों टीमों को जिन ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। वह कर पाना किसी और खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उम्मीदों के भार के साथ धोनी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह लाजवाब है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौतः राहुल गांधी से महबूबा मुफ्ती तक को हिमंता बिस्वा सरमा ने खूब खरी-खोटी सुनाया
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ