पांड्या बंधुओं के बाद टीम इंडिया में खेलेगी भाइयों की एक नई जोड़ी

 वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 13 अगस्त को रवाना हो जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2019 1:04 PM IST / Updated: Jul 22 2019, 12:34 PM IST

मुंबई. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 13 अगस्त को रवाना हो जाएगी। वर्ल्डकप 2019 के बाद ये भारत का पहला विदेशी दौरा और किसी अन्य देश के साथ पहली सीरीज है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है।  टीम में दो नए चेहरों को मौका मिला है। जिसमें नवदीप सहनी और राहुल चाहर को मौका मिला है। राहुल के भाई दीपक चाहर टीम इंडिया में खेल चुके हैं, उन्हें भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है। बता दें, दीपक चाहर और राहुल चाहर दोनों चचेरे भाई हैं।  दोनों भाई राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट में दोनों एकसाथ खेल चुके हैं। 

यूपी के रहने वाले हैं दोनों भाई
चाहर बंधु असल में यूपी के आगरा के रहने वाले हैं। दोनों राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। दोनों के पिता सगे भाई हैं और मां बहनें हैं। दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह एयरफोर्स में पदस्थ थे। दीपक ने जयपुर में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। दीपक को देखकर ही राहुल भी क्रिकेट खेलने लगे। राहुल दीपक की तरह गेंदबाज बनना चाहते थे। दीपक के पिता ने देखा राहुल की गेंद काफी टर्न लेती है, तो उन्होंने राहुल को लेग स्पिनर बनने को प्रेरित किया। राहुल 2013-14 में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब विजय मर्चेंट ट्रॉफी के 4 मैचों में से तीन में 5-5 विकेट लिए थे। राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस ने 2018 में 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था। दीपक चाहर चेन्नई से आईपीएल खेलते हैं। 

Latest Videos

चौथी भाईयों की जोड़ी
चाहर बंधुओं के नाम से फेमस दोनों भाईयों का टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ है। ऐसे में चौथी भाईयों की ऐसी जोड़ी है जिन्हें टीम इंडिया में मौका मिला। इससे पहले मोहिंदर और सुरिंदर अमरनाथ, इरफान और युसुफ पठान और हार्दिक- क्रुणाल पंडया इंडिया के लिए खेल चुके हैं। दीपक चाहर इंडिया के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं। राहुल ने अभी तक 14 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं और 63 विकेट निकाले हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts