Good News: वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन फिट, 3 अगस्त से शुरू होगी सीरीज

Published : Jul 21, 2019, 12:51 PM IST
Good News: वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन फिट, 3 अगस्त से शुरू होगी सीरीज

सार

वेस्टइंडीज से तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के साथ 3 अगस्त से शुरू हो रही आगामी सीरीज के लिए रविवार को टीम इंडिया का चयन किया जाएगा। क्रिकेटप्रेमियों के लिए अच्छी खबर ये है कि इस दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मौजूद रहेंगे। 33 साल के धवन चोट की वजह से वर्ल्ड कप 2019 के बीच में ही बाहर हो गए थे। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति को भारतीय सलामी जोड़ी तय करने के लिए अब ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। शिखर धवन दौरे के तीनों फॉर्मेट के लिए फिट बताए गए हैं।

बता दें कि धवन ने वर्ल्ड कप 2019 में 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी। इसी मैच में उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। शिखर के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओपनिंग कर रहे थे।

वेस्टइंडीज से तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हुई टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद एंटिगुआ और जमैका में दो टेस्ट मैच भी होंगे।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा