धनश्री वर्मा के मायके जाने की बात पर घुटने के बल नाचने लगे यजुवेंद्र चहल, फैंस बोले-'फाइनली सब वापस आ गए'

क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल (Yazuvendra chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanshree verma) के बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है और दोनों अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि धनश्री वर्मा ने हाल में एक मजेदार रील शेयर किया है। 

Dhanshree Verma Chahal. कुछ दिन पहले ही धनश्री वर्मा (Dhanshree verma) और उनके पति भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल (Yazuvendra chahal) ने ऐसी पोस्ट शेयर की थी, जिसे देखकर फैंस ने तमाम सवाल खड़े कर दिए। कई यूजर्स ने तो कपल से पूछ भी लिया कि ऑल इज वेल है ना। अब धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील शेयर की है, जिसमें उनके पति यजुवेंद्र चहल भी हैं। यह वीडियो रील आम पति-पत्नी के बीच मायके जाने के जोक पर बना है। इसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और यूजर्स ने कहा कि वे सब फाइनली वापस आ गए हैं। 

क्या है ऐसा इस वीडियो 
यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने जो वीडियो रील शेयर किया है, उसमें वे पति के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में धनश्री पति चहल से कहती हैं कि वे कुछ दिनों के लिए मायके जाना चाहती हैं। इसके बाद टीवी देख रहे यजुवेंद्र चहल अचानक इतने खुश हो जाते हैं कि घुटनों के बल डांस करने लगते हैं। वे धर्मेंद्र की तरह जट यमला पगला दीवाना वाले मूड में पत्नी के मायके जाने की खुशी मनाने लगते हैं। यह वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि आम तौर भारतीय कपल इस तरह का जोक मारते हैं। यदि पत्नी मायके जाने की बात कहती है तो पति कई तरह से अपनी खुशी व्यक्त करते हैं। यही कारण है कि इस कपल का यह वीडियो काफी लोकप्रिय हो गया है और लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

Latest Videos

धनश्री ने फिर लगाया सरनेम 
दरअसल, सप्ताह भर पहले ही पति-पत्नी के बीच दूरियां बनने की बातें हवा में तैर रही थीं। हुआ यह था कि पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम बायो से पति चहल का सरनेम हटा दिया था। ठीक उसी वक्त यजुवेंद्र चहल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसा लिख दिया कि दोनों के बीच तलाक तक की अफवाहें चलने लगीं। हालांकि कुछ दिन बाद ही पत्नी धनश्री वर्मा ने चहल सरनेम वापस लगाया और अपनी जिंदगी में चल रही समस्या भी बताई। दरअसल, पत्नी धनश्री ने कहा कि उन्हें चोट लगी है और इस दौरान परिवार के अपने लोग खासकर यजुवेंद्र चहल ने उनकी सबसे ज्यादा मदद की। इस पोस्ट के बाद फैंस को यह लगने लगा था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। 

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: पाकिस्तान से भिडंत से पहले टीम से जुड़ेंगे राहुल द्रविड़, कोविड पर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025