धोनी की कप्तानी में भारत नें जीती थी तीन ट्राफी, आज इंटरनेशल क्रिकेट से लिया संन्यास

एमएस धोनी ऐसे इकलौते कप्तान हैं, जिन्होनें भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास लिखा। वर्ल्ड क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया है। धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी की वर्ल्ड-टी20 2007, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2013 का खिताब जीता था।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 15 अगस्त को उन्होनें इसका ऐलान किया। पर क्या आप जानते हैं, एमएस धोनी ऐसे इकलौते कप्तान हैं, जिन्होनें भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास लिखा। वर्ल्ड क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया है। धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी की वर्ल्ड-टी20 2007, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2013 का खिताब जीता था।

आईसीसी वर्ल्ड-टी20 2007
24 सितंबर 2007 भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक सुनहरा दिन था। इसी दिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर टी20 विश्व कप जीता था। इस टूर्नामेंट में पूरी टीम ने एकजुट प्रदर्शन किया था फिर भी भारतीय टीम की इस जीत में कुछ खिलाड़ियों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का अहम रोल था। उन्हीं की कप्तानी में भारत ने ये इतिहास रचाया था।

Latest Videos

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011
2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप किसे नहीं याद है?  इस दिन भारत 28 साल बाद चैम्पियन बना था। इसके साथ ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरी ऐसी टीम बनी, जो दो या इससे अधिक बार खिताब पर कब्जा करने में सफल रही। 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।  जहां भारत ने श्रीलंका को हराया। इंडिया पहली ऐसी मेजबान टीम बनी, जिसने वर्ल्ड कप जीता। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2013 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में इंग्‍लैंड को 5 रन से हराकर भारत ने चैंपिसंय ट्रॉफी पर कब्‍जा किया था। ये मैच बर्मिंघम में खेला गया था। 23 जून 2013 को धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस मैच में बारिश ने खलल डाला था। बारिश के कारण इस मैच को 20 ओवर का कर दिया गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 129 रन का स्कोर बनाया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts