Eng vs Ind, Day 4: इंग्लैंड की दूसरी पारी 303 रन में ऑलआउट, बुमराह ने लिए 5 विकेट, भारत को 209 रन का टारगेट

Eng vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है। Eng vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है।  इंग्लैड ने भारत को 209 रनों का टारगेट दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2021 9:36 AM IST / Updated: Aug 07 2021, 11:00 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 303 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैड ने भारत को 209 रनों का टारगेट दिया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए। वहीं, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ने 2-2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट मिला।

पहले दिन का खेल
पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम के 4 बल्लेबाज तो जीरो पर आउट हो गए। पूरी टीम 65.4 ओवरों पर 183 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक भी विकेट नहीं लेने वाले भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार फॉर्म में नजर आए और चार विकेट झटके। जबकि मोहम्मद शमी को तीन (3/28), शार्दल ठाकुर को दो (2/41) , और मोहम्मद सिराज को एक  (1/48) विकेट मिले।

दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन के खेल में भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (36) और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि, रोहित के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम ने मैच में वापसी करते हुए एक के बाद एक तीन विकेट झटके। एंडरसन ने पुजारा (4) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (0) को आउट किया। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रोबिंसन ने रोहित शर्मा का एक विकेट लिया। वहीं, अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर रन आउट हो गए थे।

तीसरे दिन का खेल
भारत ने तीसरे दिन तक अपनी पहली पारी में 278 रन बनाए। केएल राहुल ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 84 बनाए। वहीं, रविंद्र जेडजा ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिन्सन ने 5 और एंडरसन टेस्ट ने 4 विकेट लिए। तीसरे दिन बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 11 और डोमिनिक सिब्ले 9 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के पास 70 रन की बढ़त थी। 

भारत के प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी। 

इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ले, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

ये भी पढ़ें- शकीरा के गाने 'hips don't lie' पर थिरकते नजर आए वीरू पाजी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जब पूर्व क्रिकेट कोच ग्रैग चैपल ने कहा- आप क्रिकेटर नहीं बन सकते, आज कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा खिलाड़ी

एक्शन में लौटे भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या, फोटो शेयर कर बताया COVID-19 से पूरी तरह हुआ ठीक

Share this article
click me!