तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ECB ने बताया क्यों बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

सोमवार को ईसीबी ने एक बयान जारी किया और कहा, "लीड्स में वे स्क्वॉड के साथ रहेंगे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम के साथ अपना रीहैब जारी रखेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से लीड्स में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड टीम  के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। बोर्ड ने बताया कि वुड के दाएं कंधे में चोट है। 

सोमवार को ईसीबी ने एक बयान जारी किया और कहा, "लीड्स में वे स्क्वॉड के साथ रहेंगे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम के साथ अपना रीहैब जारी रखेंगे। टेस्ट मैच के अंत में उनको दोबारा असेस किया जाएगा।" वुड, ने लॉर्ड्स में पांच विकेट लिए थे। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। भारतीय पारी के 74वें ओवर में बाउंड्री पर ऋषभ पंत का शॉट रोकने के प्रयास में उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी।

Latest Videos

 

 

इंग्लैंड पहले से ही कई अहम खिलाड़ियों के बिना मैदान पर है। बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। तीसरे टेस्ट मैच के लिए उसने साकिब महमूद को टी में शामिल किया है। सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से खेला जाएगा।

इसे भी पढे़ं- IPL 2021: UAE में नहीं दिखेगा इन 6 विदेशी खिलाड़ियों का जलवा, राजस्थान रॉयल्स के कई स्टार हुए बाहर

भारत सीरीज में 1-0 से आगे
भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था वहीं, लार्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल