तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ECB ने बताया क्यों बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

सोमवार को ईसीबी ने एक बयान जारी किया और कहा, "लीड्स में वे स्क्वॉड के साथ रहेंगे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम के साथ अपना रीहैब जारी रखेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से लीड्स में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड टीम  के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। बोर्ड ने बताया कि वुड के दाएं कंधे में चोट है। 

सोमवार को ईसीबी ने एक बयान जारी किया और कहा, "लीड्स में वे स्क्वॉड के साथ रहेंगे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम के साथ अपना रीहैब जारी रखेंगे। टेस्ट मैच के अंत में उनको दोबारा असेस किया जाएगा।" वुड, ने लॉर्ड्स में पांच विकेट लिए थे। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। भारतीय पारी के 74वें ओवर में बाउंड्री पर ऋषभ पंत का शॉट रोकने के प्रयास में उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी।

Latest Videos

 

 

इंग्लैंड पहले से ही कई अहम खिलाड़ियों के बिना मैदान पर है। बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। तीसरे टेस्ट मैच के लिए उसने साकिब महमूद को टी में शामिल किया है। सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से खेला जाएगा।

इसे भी पढे़ं- IPL 2021: UAE में नहीं दिखेगा इन 6 विदेशी खिलाड़ियों का जलवा, राजस्थान रॉयल्स के कई स्टार हुए बाहर

भारत सीरीज में 1-0 से आगे
भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था वहीं, लार्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड