कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए सैलरी कटवाने पर राजी हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी, डोनेट किए करोड़ों रुपए

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन से शुरू होने के बाद इस वायरस ने महामारी का रूप लिया और अब दुनिया के सभी बड़े देश इसकी चपेट में हैं। इंग्लैंड में भी इस महामारी का कहर बहुत ज्यादा है, जिसका सामना करने के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने 5 लाख पाउंड दान करने का फैसला किया है।

लंदन. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन से शुरू होने के बाद इस वायरस ने महामारी का रूप लिया और अब दुनिया के सभी बड़े देश इसकी चपेट में हैं। इंग्लैंड में भी इस महामारी का कहर बहुत ज्यादा है, जिसका सामना करने के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने 5 लाख पाउंड दान करने का फैसला किया है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 4.68 करोड़ होगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष खिलाड़ियों के सामने 20 फीसदी सैलरी में कटौती का प्रस्ताव रखा था, जिसे खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही महिला खिलाड़ियों ने भी अपनी सैलरी दान करने का फैसला किया है। 

खिलाड़ियों ने बयान जारी कर कहा कि बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि सभी खिलाड़ी कोरोना वायरस से निपटने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को 5 मिलियन पाउंड डोनेट करेंगे। ये पैसे सभी खिलाड़ियों की सैलरी में 20 फीसदी कटौती करके इकट्ठे किए जाएंगे। इस हिसाब हर खिलाड़ी को 3 महीने तक अपनी 20 फीसदी सैलरी कटवानी पड़ेगी। वहीं महिला खिलाड़ियों ने भी अपनी तीन महीने की सैलरी में कटौती कराने का फैसला किया है। 

Latest Videos

आगे भी मदद के लिए तैयार हैं खिलाड़ी 
खिलाड़ियों ने कहा कि वो आगे भी ईसीबी के साथ बातचीत करते रहेंगे और खेल और समाज पर कोरोना वायरस से पड़ने वाले प्रभाव को कम करने में ईसीबी की मदद करेंगे। इससे पहले भी कई खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हैं। टीम के विकेटकीप जोश बटलर ने वर्ल्डकप फाइनल में पहनी गई अपनी जर्सी को नीलाम करने का फैसला किया है। महिला टीम की कप्तान हेदर नाइट भी नेशनल हेल्थ सर्विस के साथ वॉलंटियर के तौर पर जुड़ चुकी हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह