कोहली के गेंद खेलते ही उनकी कॉल समझ जाते हैं धोनी और डिविलियर्स, भारतीय कप्तान ने बताया क्यों हैं उनके फेवरेट?

Published : Apr 03, 2020, 06:53 PM IST
कोहली के गेंद खेलते ही उनकी कॉल समझ जाते हैं धोनी और डिविलियर्स, भारतीय कप्तान ने बताया क्यों हैं उनके फेवरेट?

सार

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इंग्लैंड ने पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन के साथ लाइव चैट की। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि धोनी और डिविलियर्स के साथ मिलकर बल्लेबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा मजा आता है। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं और इसी वजह से सभी खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक मिल गया है। लॉकडाउन के चलते सभी खिलाड़ी अपने घरों में कैद हैं और सोशल मीडिया पर अच्छा खासा समय व्यतीत कर रहे हैं। इसी वजह से स्टार खिलाड़ियों के बीच लाइव चैट का ट्रेंड शुरू हो गया है। इसी ट्रेंड के चलते भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इंग्लैंड ने पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन के साथ लाइव चैट की। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि धोनी और डिविलियर्स के साथ मिलकर बल्लेबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा मजा आता है। 

इसलिए फेवरेट हैं डिविलियर्स और धोनी 
विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान डॉट बॉल बहुत कम खेलते हैं और हर गेंद पर रन चुराने की कोशिश करते हैं। इसी वजह से उन्हें दूसरे छोर पर ऐसा खिलाड़ी पसंद आता है जो तेज गति भागता हो। धोनी और डिविलियर्स इस मामले में बिलकुल परफेक्ट हैं। जब कोहली भारत के लिए खेलते हैं तो धोनी के साथ मिलकर जमकर सिंगल और डबल चुराते हैं। कई बार 1 रन को 2 रन में भी तब्दील करते हैं और ये दोनों मिलकर बड़ा से बड़ा टारगेट भी चेज कर जाते हैं। वहीं IPL में जब विराट बेंगलुरू के लिए खेलते हैं तब डिविलियर्स के साथ जमकर रन भागते हैं और ओवर में सिर्फ चौका लगाकर 10 का रन रेट मेंटेन कर लेते हैं। इसी वजह से आरसीबी अक्सर बड़े स्कोर बनाती है। 

पंजाब के खिलाफ कोहली ने खेली थी सबसे मजेदार पारी 
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि IPL में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगाए गए शतक में उन्हें सबसे ज्यादा मजा आया था। इस मैच को बारिश के कारण 15 ओवर का कर दिया गया था और 12 ओवर में ही कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया था। कोहली ने बताया कि इस पारी के दौरान उन्हें लग रहा था कि वो कहीं भी गेंद को मार सकते हैं। उनके दिमाग में आउट होने का कोई डर नहीं था और अपनी मर्जी के मुताबिक कोहली मैदान के चारो तरफ शॉट लगा रहे थे। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i: अहमदाबाद में भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका हराकर सीरीज पर किया कब्जा
IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड