England vs India : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के लीड्स हेडिंग्ले (Headingley, Leeds) ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के लीड्स हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरा है। उसने स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाए। उसकी लीड 345 रनों की हो गई है। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 121 रन बनाए। उनके अलावा हसीब हमीद, डेविड मलान और रोरी बर्न्स ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जो गलत साबित हुआ. टीम इंडिया की पहली पारी 78 रनों पर सिमट गई।
पहला दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय पारी मात्र 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। वहीं, आजिंक्य रहाणे ने 18 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल, पुजारा और कोहली क्रमश: 0,1,7 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी की शानदार शुरूआत की है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने पहले दिन ही 120 रनों की पारी खेली थी।
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहला टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था। वहीं, दूसरे मैच में भारत 151 रन से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 बढ़त बनाई थी। अब भारत का लक्ष्य इस लीड को 2-0 करने है। वहीं, इंग्लिश टीम का लक्ष्य भारत की बराबरी करना होगा।
भारत की टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, डेविड मलान, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
ये भी पढ़ें- किसी के पास 5 लाख-किसी के पास है 7 लाख का डॉग, बच्चों की तरह इनकी देखभाल करते हैं ये 10 खिलाड़ी
क्या आपने देखी हैं धोनी और विराट कोहली की Family Goal वाली ये कुछ स्पेशल तस्वीरें...
Style में रहने का: 5 करोड़ की घड़ी और लाखों के सूट पहनकर मिलती है इस क्रिकेटर को 'हार्दिक' खुशी