- Home
- Sports
- Cricket
- किसी के पास 5 लाख-किसी के पास है 7 लाख का डॉग, बच्चों की तरह इनकी देखभाल करते हैं ये 10 खिलाड़ी
किसी के पास 5 लाख-किसी के पास है 7 लाख का डॉग, बच्चों की तरह इनकी देखभाल करते हैं ये 10 खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क : हर साल 26 अगस्त को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल डॉग डे (International Dog Day) मनाया जाता है। 2004 में एनिमल वेलफेयर एडवोकेट और पेट लाइफस्टाइल एक्सपर्ट कॉलन ने इस दिन की शुरुआत की थी। इस दिन का उद्देश डॉग्स की संख्या को पहचानने में मदद करना है जिससे उन्हें हर साल बचाया जा सके। कई लोगों की लाइफ में डॉग्स काफी अहम होते हैं, इसीलिए वह अपने घर में पेट्स रखते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी भी ऐसे हैं, जिन्हें कुत्ते पालने का बहुत शौक है और उन्होंने लाखों रुपये के पेट्स अपने घर पर रखे हुए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताते विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर के पास किस नस्ल और कितने कीमत के डॉग्स हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पास 6 डॉगी हैं, जिनका नाम लीह, जोया, जारा, सैम, गब्बर और लिली है। उनकी तस्वीर और वीडियो धोनी की वाइफ साक्षी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनके पास जर्मन शेफर्ड ब्रीड के कई कुत्ते हैं| इनकी कीमत करीब 3 लाख 60 हजार के आसपास है।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पेट्स का बहुत शौक है। उनके पास बर्नार्ड ब्रीड का कुत्ता हैं। जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रूपये है।
वीरेंद्र सहवाग को भी अपने पालतू कुत्तों से बहुत प्यार है। उनके पास नई दिल्ली के बाहरी इलाके में अपने कृष्णा फार्म हाउस पर 3 डॉग्स हैं। जिनकी कीमत लाखों रुपये है।
विराट कोहली को कुत्तों से बहुत प्यार है। विराट के पास मुंबई और दिल्ली में गोल्डन रिट्रीवर समेत कई डॉग्स हैं। पिछले साल उनके खास बीगल डॉग ब्रूनो की डेथ हो गई थी, जिसके बाद विराट और अनुष्का ने उसकी मौत पर दुख जाहिर किया था। ये कुत्ता उनके साथ 11 साल से था।
विराट कोहली के साथ ही उनकी वाइफ अनुष्का अपने घर के पेट्स के अलावा स्ट्रीट डॉग्स की मदद के लिए कई सोशल वर्क भी करती हैं। 2019 में उनकी पोस्ट के बाद एक डॉग की पिटाई करने वाले शख्स के खिलाफ केस हुआ था।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास भी कई प्रकार के कुत्ते हैं। वह अक्सर अपने कुत्तों के साथ मस्ती करते दिखते हैं। बता दें, रोहित शर्मा के कुत्ते की कीमत 6 लाख रुपये है।
केएल राहुल के पास चाउ चाउ ब्रीड का डॉग है, जिसके साथ वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं। इसकी कीमत 7 लाख रुपये है। उनका डॉग बहुत ही बड़ा और क्यूट है।
भारतीय टीम के हरफरमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के पास भी कई सारे डॉग्स हैं। उन्होंने अपने 25वें जन्मदिन पर खुद को एक टेरियर ब्रीड का कुत्ता गिफ्ट किया था इसका नाम 'बेंटले पंड्या' है। उन्हें अपने कुत्तों के साथ इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें में खेलते और उन्हें नहलाते हुए देखा गया है।
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने के बाद एक डॉग लिया था, जिसका नाम उन्होंने गाबा रखा है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में ही टेस्ट डेब्यू मैच खेला था।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी डॉग लवर है। वह अक्सर अपने डॉग संग मस्ती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। उनके पास लैब्राडोर ब्रीड का पालतू कुत्ता है।