IPL 2022 Update: RCB को मिल गया विराट कोहली का विकल्प, अब ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम का नेतृत्व करेंगे। शनिवार को फ्रेंचाइजी ने डु प्लेसिस को कप्तान बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की। 

स्पोर्ट्स डेस्क: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम का नेतृत्व करेंगे। शनिवार को फ्रेंचाइजी ने डु प्लेसिस को कप्तान बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की। डु प्लेसिस ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ली है, जिन्होंने पिछले सीजन के अंत में रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी छोड़ दी थी। 

आरसीबी के 7वें कप्तान होंगे डु प्लेसिस 

Latest Videos

फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की कप्तानी करने वाले आईपीएल इतिहास के 7वें कप्तान होंगे। उनसे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और शेन वॉटसन रॉयल चैलेंजर्स की कमान संभाल चुके हैं। इन सभी में से सबसे ज्यादा मैचों में टीम के लिए कप्तानी विराट कोहली ने की है। विराट कोहली ने 140 मैचों में टीम की कमान संभाली है जिसमें उन्होंने 64 मैचों में जीत दर्ज की और 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तीन टाई रहे और चार मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। उनकी जीत का प्रतिशत 48.16 का बैठता है। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: क्रिकेट ग्राउंड में देखिए सद्गुरु के साथ सर विवियन रिचर्ड्स और इयान बॉथम की जुगलबंदी

डु प्लेसिस को कप्तानी का लंबा अनुभव 

आईपीएल में ऐसा पहली बार होगा जब डु प्लेसिस किसी टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि उन्हें कप्तानी का काफी लंबा अनुभव है और उन्होंने दुनियाभर की कई क्रिकेट लीग्स में टीमों की कमान संभाली है। कोमिला विक्टोरियन, पार्ल रॉक्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और सेंट लूसिया किंग्स अन्य टीमें हैं जिनका नेतृत्व डु प्लेसिस ने टी 20 फॉर्मेट में किया है। उन्होंने 79 मैचों में कप्तानी करते हुए 43 में जीत दर्ज की है। 34 मैचों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। एक मैच टाई और एक का परिणाम नहीं निकला। उनकी जीत का प्रतिशत 55.76 का बैठता है। 

यह भी पढ़ें: Womens World Cup 2022: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराया

2011 से खेल रहे हैं आईपीएल 

डु प्लेसिस को चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2011 की आईपीएल नीलामी में खरीदा था। हालांकि वे अगले सीजन में ही आईपीएल में खेल पाए। वह 2012 से 2015 तक सुपर किंग्स के लिए खेले और टीम के दो साल के निलंबन की अवधि के दौरान (2016 और 2017) में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा रहे। वह 2018 से 2021 तक सुपर किंग्स के साथ वापस आए, इस अवधि में टीम ने दो बार खिताब भी जीता। उन्हें इस साल की शुरुआत में मेगा नीलामी में सुपर किंग्स ने उनके लिए बोली भी नहीं लगाई। इस बार आरसीबी ने उन्हें 7 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया। 

डु प्लेसिस का आईपीएल रिकॉर्ड 

डु प्लेसिस ने आईपीएल में अब तक 100 मैच (93 पारियां) खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.94 के औसत और 131.08 के स्ट्राइक रेट से 2,935 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 22 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल के पिछले चार सत्रों में उन्होंने 47 पारियों में 1,640 रन बनाए हैं, जिनमें से 633 रन 2021 में आए। डु प्लेसिस ने फरवरी 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

यह भी पढ़ें: 

ICC Womens World Cup 2022: ऐसी धाकड़ है ये भारतीय महिलाएं, 2 ने लगाया शतक, तो कप्तान ने रचा इतिहास

Sreesanth retirement: कभी गाल पर पड़ा तमाचा तो कभी मैदान पर किया डांस, इन वजहों से याद किए जाएंगे श्रीसंत

अश्विन ने जिस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ा, अब उन्हीं ने इस खास अंदाज में दी उन्हें बधाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा