अपने बयान को लेकर फिर विवादों में घिरे फारूख इंजीनियर, महिला क्रिकेटर ने लगाई फटकार

अनुष्का शर्मा पर अपने बयान को लेकर विवादों में आने वाले भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार भी फारूख अपने उसी बयान को लेकर बहस में फंसे हैं। 

मुंबई. अनुष्का शर्मा पर अपने बयान को लेकर विवादों में आने वाले भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार भी फारूख अपने उसी बयान को लेकर बहस में फंसे हैं। दरअसल फारूख इंजीनियर और COA की पूर्व सदस्य डायना एडुल्जी दिलीप सरदेसाई की याद में रखे गए व्याख्यान में मौजूद थे। इसी समय एडुल्जी ने फारूख के बयान का जिक्र करते हुए उन पर निशाना साधा। अपने बचाव में फारूख इंजीनियर ने कहा कि उन्होंने कुछ भी व्यक्तिगत तौर पर नहीं कहा था। 

फारूख इंजीनियर और सीओए की पूर्व सदस्य डायना एडुल्जी के बीच बुधवार को सार्वजनिक तौर पर मतभेद हो गया जब महिला टीम की पूर्व कप्तान ने क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों पर सवाल उठाने वाले इंजीनियर पर भड़ास निकाली ।

Latest Videos

विवादों से घिरे रहने वाले इंजीनियर ने कहा कि प्रशासकों की समिति समय की बर्बादी थी ।

दिलीप सरदेसाई स्मृति व्याख्यान में एडुल्जी ने कहा ,‘‘ फारूख ने मौजूदा चयनकर्ताओं के बारे में बहुत कुछ कहा । उसमें उन्होंने मेरे बारे में भी कुछ टिप्पणी की । मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैने भी 30 टेस्ट खेले हैं जो कम नहीं है । आपने कहा कि एडुल्जी ने कोई क्रिकेट नहीं खेला ।’’

इससे पहले इंजीनियर ने कहा था ,‘‘ मैंने कहा था कि सीओए समय की बर्बादी है और मैं सच कहा रहा हूं । सीओए के रहने से क्या फायदा हुआ और उन पर करोड़ों रूपये खर्च किये गए जिसका बेहतर इस्तेमाल देश में जमीनी स्तर पर क्रिकेट की बेहतरी के लिये होता ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आपके (एडुल्जी) के खिलाफ कुछ निजी नहीं था । मैने चयनकर्ताओं के बारे में पहले भी कहा था और उस बयान की यही वजह है ।’’ भारत के लिये 46 टेस्ट खेल चुके इंजीनियर ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्रतिभाशाली कहा लेकिन यह भी कहा कि उसकी तकनीक में खामी है ।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव
अरविंद केजरीवाल ने रखा दिल्ली वालों की दुखती नस पर हाथ, बताया 5 साल का टारगेट
महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम
महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ