भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) मैच की पूर्व संध्या पर भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस को संबोधित किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बुधवार से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। मैच की पूर्व संध्या पर भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान विराट ने कई अहम बातें कहीं।
मोहम्मद सिराज नहीं खेलेंगे तीसरा मैच
टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चोट के बारे में अपडेट देते हुए कहा, "मोहम्मद सिराज, जिन्हें पिछले टेस्ट की पहली पारी में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, वह तीसरे मैच के लिए तैयार नहीं हैं।"
तीसरा मैच खेलेंगे विराट
विराट कोहली ने अपनी चोट को लेकर खुलासा किया और कहा, "मैं बिल्कुल फिट हूं और निश्चित तौर पर बुधवार को मैदान पर दिखाई दूंगा।" भारतीय कप्तान पीठ की ऐंठन के कारण दूसरे टेस्ट से चूक गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत की अगुवाई की थी।
ऋषभ पंत को लेकर कहा
दूसरे टेस्ट के दौरान खराब शॉट खेलकर आउट होने के कारण आलोचना झेल रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर विराट कोहली ने कहा, "मुझे लगता है कि ऋषभ पंत अपनी गलतियों से सीखेंगे और एक बेहतर क्रिकेटर के रूप में सामने आएंगे। हमने उनसे बातचीत की और मुझे यकीन है कि वह अपनी गलतियों से सीखने के लिए एक परिपक्व क्रिकेटर हैं।"
केएल राहुल की कप्तानी पर क्या बोले कोहली
विराट कोहली ने केएल राहुल को लेकर भी महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा, "केएल राहुल ने दूसरी पारी में विकेट लेने की कोशिश की लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। मुझे नहीं लगता कि वह वहां कुछ अलग कर सकता था। हां, मैं शायद कुछ चीजें अलग तरीके से करता लेकिन उद्देश्य होता वही। प्रत्येक व्यक्ति की कप्तानी करने की एक अलग शैली होती है।"
इतिहास रचने के सुनहरा मौका
भारत और साउथ अफ्रीका फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में बराबरी पर चल रहे हैं। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने 113 रनों से जीता था। वहीं जोहानसबर्ग में खेला गया दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। अब केपटाउन में सीरीज का विजेता तय होगा। वैसे भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। वह आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। भारत ने साउथ अफ्रीका का पहला दौरा 1992-93 में किया था। तब से लेकर पिछले दौरे तक भारत ने 7 सीरीज खेली है। 7 में से 6 सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा और 1 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई।
भारत की संभावित एकादश:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन।
यह भी पढ़ें:
Corona के बढ़ते प्रकोप से फिर बैकफुट पर आया BCCI, इस बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित
COVID-19 मामलों में वृद्धि के बीच Sports Authority of India ने प्रशिक्षण केंद्रों को बंद किया