पहले सोशल मीडिया पर बना मजाक फिर PCB ने लगाया बैन, पाकिस्तानी खिलाड़ी का करियर खतरे में

विवादों से घिरे उमर अकमल के कैरियर को गुरूवार को एक और झटका लगा जब स्पाट फिक्सिंग के लिये संपर्क किये जाने की जानकारी नहीं देने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार निरोधक जांच पूरी होने तक उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 10:42 AM IST

कराची. विवादों से घिरे उमर अकमल के कैरियर को गुरूवार को एक और झटका लगा जब स्पाट फिक्सिंग के लिये संपर्क किये जाने की जानकारी नहीं देने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार निरोधक जांच पूरी होने तक उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। इससे पहले ही सोशल मीडिया पर एक फेक अकाउंट की पोस्ट को कारण उनका जमकर मजाक बना था। लोगों ने उनकी अंग्रेजी और फेसबुक पोस्ट को लेकर जमकर मजाक बनाया था। 

बोर्ड ने हालांकि अपने आधिकारिक बयान में यह नहीं बताया कि अकमल ने किस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन किया है । पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल को आज तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है । वह पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई की जांच पूरी होने तक क्रिकेट से जुड़ी किसी गतिविधि में भाग नहीं ले सकता ।’’ इसमें कहा गया ,‘‘मामले की जांच चल रही है । पीसीबी इस मामले पर आगे कोई बयान नहीं देगा ।’’

लीग शुरू होने से पहले ही फिक्सिंग की कोशिश 
बोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ईकाइ्र को सबूत मिले हैं कि गुरूवार से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग में स्पाट फिक्सिंग के लिये सटोरिये ने अकमल से संपर्क किया था। सूत्र ने कहा ‘‘खबर यह है कि उमर को कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी ने यह पेशकश की थी लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को तुरंत इसकी सूचना नहीं दी जो नियमों के तहत जरूरी है ।’’ उन्होंने कहा ‘‘उससे भी खराब बात यह है कि उसने उस व्यक्ति से फिर मुलाकात की । एसीयू ने कल उमर से पूछताछ के समय उसे मुलाकात के सबूत दिये और कुछ मैसेज दिखाये ।’’

आखिरी बार अक्टूबर में पाकिस्तान के लिए खेले थे अकमल
अकमल की पीएसएल टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स को गुरूवार से शुरू हो रहे 2020 सत्र में उनके विकल्प के लिये आवेदन करने की अनुमति दे दी गई है । पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के छोटे भाई उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिये 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैच खेलकर क्रमश: 1003, 3194 और 1690 रन बनाये हैं । उसने आखिरी बार अक्टूबर में पाकिस्तान के लिये खेला था ।

विवादों से भरा रहा करियर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ उम्मीदें जगाने वाले अकमल अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके । अधिकारियों से लगातार विवादों का असर भी उनके कैरियर पर पड़ा । इस महीने की शुरूआत में भी वह प्रतिबंध से बाल बाल बचे थे जब उन्होंने लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट के दौरान ट्रेनर को कथित तौर पर अपशब्द कहे थे ।

अकमल से पहले इन खिलाड़ियों पर लग चुका है बैन 
दुबई में पीएसएल के तीसरे सत्र के दौरान भी पाकिस्तान के शरजील खान और खालिद लतीफ को भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत निलंबित करके स्वदेश भेज दिया गया था । बाद में संहिता के पांच प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिये शरजील पर पांच साल और लतीफ पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया था । शरजील अब क्रिकेट में वापसी करके कराची किंग्स के लिये खेल रहे हैं ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!