सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहा यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, फेक पोस्ट का हुआ शिकार

Published : Feb 19, 2020, 06:30 PM IST
सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहा यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, फेक पोस्ट का हुआ शिकार

सार

इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कई बार उनकी खराब अंग्रेजी के लिए ट्रोल किया जा चुका है। उमर अकमल भी इससे पहले आलोचकों के निशाने पर आए थे, जब उन्होंने फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद मैदान पर ही अपने कपड़े उतार दिए थे। 

नई दिल्ली. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी उमर अकमल लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल उमर अकमल के नाम से किसी व्यक्ति ने एक फेक अकाउंट बनाया और उससे एक फोटो शेयर कर दी। इस फोटो में लिखा था "मदर फ्रॉम अनदर ब्रदर।" इस फोटो के सामने आते ही लोगों ने इस खिलाड़ी का मजाक बनाना शुरू कर दिया। किसी ने फोटो की जांच करने की कोशिश नहीं की और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की खराब अंग्रेजी को लेकर भी जमकर मजाक बनाया। 

इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कई बार उनकी खराब अंग्रेजी के लिए ट्रोल किया जा चुका है। उमर अकमल भी इससे पहले आलोचकों के निशाने पर आए थे, जब उन्होंने फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद मैदान पर ही अपने कपड़े उतार दिए थे। 

सोशल मीडिया पर लंबे समय तक #UmarAkmalQuote ट्रेड करता रहा। इसी हैजटैग के जरिए लोगों ने अपने मीम पोस्ट किए और अकमल का जमकर मजाक बनाया। 

PREV

Recommended Stories

दुनिया के 5 स्टार बल्लेबाज, जो सिर्फ कमजोर टीमों के सामने थे शेर; भारत से भी एक नाम...!
7 मैचों के बाद WPL 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 बल्लेबाज