जस्टिन लैंगर मामले को लेकर शेन वार्न ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जमकर लताड़ा

शेन वार्न ने जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के पद छोड़ने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आलोचना की है। उन्होंने अपनी खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "लैंगर के साथ अच्छा नहीं हुआ।"  

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 2:27 PM IST / Updated: Feb 07 2022, 08:00 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) ने सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) को जमकर लताड़ा। वार्न ने जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के पद छोड़ने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आलोचना की है। उन्होंने अपनी खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "लैंगर के साथ अच्छा नहीं हुआ।"  

वार्न ने कहा, "उन्होंने जो किया है उसके बाद मुख्य कोच के साथ ऐसा व्यवहार करना गलत है। हम सभी जस्टिन के साथ खेले हैं। मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं, क्योंकि वह हमारा दोस्त, एक महान क्रिकेटर या हॉल ऑफ फेमर है। हम इसलिए बोल रहे है, क्योंकि यह एक कोच का मामला है। लेकिन जिस तरह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया है, वह दयनीय है।" 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया पहुंची इस्तीफों की बाढ़, अब हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भी पद छोड़ा

उन्होंने आगे कहा, "आखिरकार हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अच्छा होते देख रहे थे। यह एक महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम नहीं है जिसके बारे में हम यहां बात कर रहे हैं। लेकिन जस्टिन लैंगर ने तीन या चार वर्षों में जो कुछ भी किया है, हम अभी उसका असर देखना शुरू कर रहे हैं।" 

वार्न ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि आज के खिलाड़ी आलोचना को बहुत अच्छी तरह से लेते हैं। वे बहुत संवेदनशील हैं। यदि आप कहते हैं कि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो वे अचानक आपसे नफरत करने लग जाते हैं। शायद हम में से कुछ बड़े खिलाड़ी, जिन्होंने थोड़ा बहुत ठीक खेला है, वे मेरी बातों को बेहतर समझ सकते हैं।" 

यह भी पढ़ें: एशेज सीरीज में हार के बाद इंग्लिश क्रिकेट में भूचाल, हेड कोच के बाद अब सहायक कोच ने भी पद छोड़ा

वार्न ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि आज की पीढ़ी के क्रिकेटरों को आलोचनाओं को अच्छी तरह से लेने की आदत नहीं है। वार्न ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी शानदार नहीं है और उन्हें लगता है कि लैंगर का जाना टीम को कई साल पीछे ले जा सकता है।" 

लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में इंग्लैंड में एशेज को बरकरार रखा था और पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप जीता था। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से घर में जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: अजीत अगरकर के अनुसार ऐसे खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी सभी फ्रेंचाइजी

पॉल कोलिंगवुड को विंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया

IPL 2022 Update: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने किया टीम का नामकरण, अब इस नाम से होगी पहचान

Share this article
click me!