मंदिरों की स्थिति देख पसीजा इस खिलाड़ी का दिल, कहा- भक्तों को दी जाए जिम्मेदारी

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मंदिरों की दुर्दशा देखकर ट्वीट किया और कहा कि मंदिरों को ऐसी स्थिति में देखना दुःखद है। दरअसल, सद्गुरु ने भी अपने वॉल पर शेयर कर मंदिरों की स्थिति के बारे में बताया। इसके बाद सहवाग का दिल भी पसीजा और वो भी इस मुहीम में आगे आ गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 2:14 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने मंदिरों की दुर्दशा देखकर ट्वीट किया और कहा कि मंदिरों को ऐसी स्थिति में देखना दुःखद है। दरअसल, ट्विटर पर ही ऋषि कुमार (@K_Rishikumar) नाम के एक इंसान ने चेन्नई के पास बने पेरुमल मंदिर का एक वीडियो अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया था। जिसे हिन्दू समाज के लिए काम करने वाले सद्गुरु ने भी अपने वॉल पर शेयर कर मंदिरों की स्थिति के बारे में बताया। इसके बाद सहवाग का दिल भी पसीजा और वो भी इस मुहीम में आगे आ गए हैं।

खंडहर बन चुका है ये मंदिर
ऋषि कुमार ने जो वीडियो शेयर किया था, उसे देखकर लग रहा है, कि ये कोई मंदिर नहीं बल्कि खंडहर है। इस वीडियो को अपनी प्रोफाइल पर शेयर कर उन्होंने लिखा कि 'हम नहीं जानते कि इस मंदिर के निर्माण के लिए कितने प्रयास हुए होंगे, लेकिन आज इसे इस हालत में देखकर बहुत बुरा लग रहा है।'

इस वीडियो पर सद्गुरु (Sadhguru) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'कभी ये मंदिर था, भक्ति का, समर्पण का! अब ऐसा खंडहर है कि शराबियों और गंदगी फैलाने वालों के लिए भी सुरक्षित नहीं है। समय आ गया है कि तमिलनाडु के मंदिर मुक्त हो- #FreeTNTemples' इसके साथ उन्होंने इस ट्वीट को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय, एम.के. स्टालिन और वीरेंद्र सहवाग को टैग किया। बता दें कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव तमिलनाडु में मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने की मुहिम चला रहे हैं। 

सहवाग ने किया सद्गुरु का समर्थन
इस ट्वीट को देख वीरेंद्र सहवाग ने भी लिखा कि 'हजारों सालों के इतिहास और महान पहचान वाले मंदिरों को ऐसी स्थिति में देखना दुःखद है। एक उचित प्रक्रिया के माध्यम से मंदिरों के प्रबंधन को भक्तों को सौंप देना चाहिए। इस ‘महत्वपूर्ण मुहिम’ में मैं सद्गुरु के साथ हूँ।' 

Share this article
click me!