ENG vs WI: दो धड़ों में बंटा इंग्लिश क्रिकेट, दिग्गजों के खिलाफ केविन पीटरसन ने दिया बड़ा बयान

Published : Mar 28, 2022, 06:53 PM ISTUpdated : Mar 28, 2022, 06:55 PM IST
ENG vs WI: दो धड़ों में बंटा इंग्लिश क्रिकेट, दिग्गजों के खिलाफ केविन पीटरसन ने दिया बड़ा बयान

सार

जो रूट (Joe Root) ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में पिछले 17 मैचों में अब तक केवल 1 टेस्ट मैच जीता है। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम ने 26 मैच हारे और 27 जीते हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लिश क्रिकेट (English Cricket) में इन दिनों भूचाल मचा हुआ है। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की टेस्ट सीरीज हार ने इंग्लिश क्रिकेट को दो धड़ों में बांट दिया है। काफी लोग टीम के कप्तान जो रूट को कप्तानी से हटाने के पक्ष में हैं, तो वहीं कई लोग हैं जो खुलकर रूट का पक्ष ले रहे हैं।  

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) उन लोगों में से हैं जो इंग्लिश कप्तान के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं। उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में जो रूट (Joe Root) के भविष्य पर उंगली उठाने वाले लोगों की आलोचना की है। उन्होंने रूट के आलोचकों की खबर लेते हुए कहा, "देश में क्रिकेट की व्यवस्था सही नहीं है।"  

यह भी पढ़ें: IPL 2022: "अभी तक तो ये 'यादवों' का आईपीएल चल रहा है", जानें- वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा?

जो रूट के विरोध में ये दिग्गज 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, माइकल वॉन, माइकल आर्थटन और स्टीव हार्मिसन जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने रूट को टेस्ट कप्तान के रूप में हटाने का आह्वान किया। इसके पीछे बड़ी वजह ये है कि इंग्लैंड रविवार को ग्रेनेडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट 10 विकेट से हार गया था। इसके साथ ही टीम ने तीन मैचों की सीरीज 0-1 के अंतर से गंवा दी थी। 

इस बीच बेन स्टोक्स को टीम को कप्तान बनाए जाने की मांग उठ रही है। पीटरसन ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का उदाहरण देते हुए अहम बात कही। उन्होंने कहा, "जब जैक लीच और बेन स्टोक्स ने तीन साल पहले हेडिंग्ले टेस्ट (एशेज में) में अहम साझेदारी निभाई थी। स्टोक्स ने अपने जीवन की पहली पारी खेली तब मैंने कहा था कि उन्हें और मेहनत करनी होगी।" 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 LSG vs GT: सुनील गावस्कर ने आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के इन 2 प्लेयर्स के लिए कह दी बड़ी बात

आखिर क्यों पीटरसन के खिलाफ हुए दिग्गज

जो रूट के नेतृत्व में इंग्लिश टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी नीचे आ गया है। रूट ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में पिछले 17 मैचों में अब तक केवल 1 टेस्ट मैच जीता है। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम ने 26 मैच हारे और 27 जीते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 RCB vs PBKS: आरसीबी-पंजाब किंग्स की ओर से रनों की सुनामी, मैच में बने 413 रन और लगे 27 छक्के

IPL 2022 MI vs DC: इस गलती के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

IPL 2022 RCB vs PBKS: डु प्लेसिस और कार्तिक की तूफानी पारियों के सहारे आरसीबी ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर

PREV

Recommended Stories

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!