IND vs WI: विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत प्रबल दावेदार, रोहित नई ताकत के साथ आ रहा है: अजीत अगरकर

टीम इंडिया 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है। इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में दोनों देशों के बीच टी 20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2022 6:43 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 12:16 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का मानना ​​है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में फेवरेट के रूप में शुरुआत करेगी। 

अजीत अगरकर ने कहा "मुझे लगता है कि भारत को घर पर हराना बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के नए सिरे से वापस आने से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है, खासकर सीरीज में। सभी सीनियर खिलाड़ियों को आगे होकर जिम्मेदारी लेनी होगी।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: U19 WC 2022: कोरोना के खिलाफ जंग से लेकर फाइनल में पहुंचने तक का TEAM INDIA का सफरनामा, Record Book से कुछ खास

अगरकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "टीम में यह स्पष्टता होनी चाहिए। क्योंकि फिलहाल 4, 5 और 6 नंबर के बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता नजर नहीं आ रही है। ऊपरी क्रम से तो रन बन रहे हैं लेकिन निचले क्रम पर टीम मुश्किल परिस्थितियों में बिखर रही है। टीम को इस मुश्किल से बाहर निकलना ही होगा।" 

रोहित की वापसी से मजबूत होगी टीम 

रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व करना था, लेकिन हैमस्ट्रिंग की समस्या ने उन्हें बाहर कर दिया। हालांकि, उन्होंने फिटनेस हासिल कर ली है और मेन इन ब्लू का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया पहुंची इस्तीफों की बाढ़, अब हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भी पद छोड़ा

टीम इंडिया 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है। इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में दोनों देशों के बीच टी 20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

1000वां वनडे मैच खेलेगा भारत 

रविवार को जब भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर उतरेगी तो 1000वां वनडे खेलने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीम बन जाएगी। वर्तमान में, 999 मैचों में, भारत के खाते में 518 जीत और 431 हार हैं। मेन इन ब्लू ने अपना 500वां मैच 2002 में खेला था और दो दशक बाद अब टीम 1000 वनडे खेलने के मील के पत्थर तक पहुंच जाएगी।

भारत वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, मयंक अग्रवाल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध), ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान।

यह भी पढ़ें: 

Beijing Winter Olympics 2022: अल्पाइन स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान ने उद्घाटन समारोह में की भारत की अगुवाई

यही है आईपीएल का असली जलवा, इस दिग्गज ने IPL के लिए Pakistan Super League को मारी ठोकर

IPL Mega Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जो आप जानना चाहते हैं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा