पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। हरभजन ने शुक्रवार को खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, "मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को घर पर क्वारेंटाइन कर लिया है।"
क्या कहा भज्जी ने...
भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने कहा, "मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को घर पर क्वारेंटाइन कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी बरत रहा हूं। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए थे, वे जल्द से जल्द अपना परीक्षण करवाएं। कृपया सुरक्षित रहें और ध्यान रखें।"
भज्जी ने दिसंबर में ही लिया था संन्यास
हरभजन सिंह ने पिछले साल दिसंबर में ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। 41 साल के भज्जी ने देश के लिए 103 टेस्ट, 236 एकदिवसीय और 28 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जबकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच भी उसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ था।
2016 में खेला अंतिम मैच
भारत के लिए उनका आखिरी मैच 2016 एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ एक टी 20 इंटरनेशनल मैच था। उसके बाद से उन्हें भारतीय टीम के लिए नहीं चुना गया। सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके नाम 294 विकेट हैं।
टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय
हरभजन ने अपने टेस्ट करियर में 103 मैच में 32.46 की औसत से 417 विकेट लिए हैं। हरभजन टेस्ट मैचों में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं। जालंधर में जन्मे क्रिकेटर ने 367 अंतर्राष्ट्रीय खेल खेले हैं जिसमें उन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3,569 रन भी बनाए। हरभजन सिंह 2007 टी 20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी थे।
यह भी पढ़ें:
ICC T-20 World Cup का शेड्यूल जारी, 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला
BCCI Central Contracts: खतरे में रहाणे-पुजारा का ग्रेड A, राहुल और पंत को मिल सकता है प्रमोशन