सार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 रनों से मिली हार फैंस को काफी चुभ रही है। अब भारतीय फैंस का दर्द मीम्स के रूप में छलक रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क: "अब तो कोहली-शास्त्री भी नहीं हैं इनके पास दोष देने के लिए।" ये हम नहीं कह रहे हैं ये कहना भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के एक फैन का। ये केवल एक फैन के दिल का दर्द नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में मिली हार ने फैंस को निराश कर दिया है।
एक अन्य फैन हार से निराश होकर सोशल मीडिया पर लिखा, "नए साल में अभी तक एक जीत भी नसीब नहीं हुई है, क्या पूरा साल ऐसे ही निकलेगा।" टीम के एक फैन ने लिखा, "टेस्ट में तो हार गए थे कम से कम वनडे में तो जीतकर दिखाते।" एक यूजर ने लिखा, "मैं हर बार एक नई उम्मीद के साथ मैच देखता हूं कि इस बार तो टीम जीतेगी, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगती है। क्या मैं मैच देखना ही बंद कर दूं।"
इस हार के बार टीम इंडिया (Team India) की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 रनों से मिली हार फैंस को काफी चुभ रही है। अब भारतीय फैंस का दर्द मीम्स के रूप में छलक रहा है।
297 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले वनडे मैच में 31 रनों से हरा दिया। 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से ओपनर शिखर धवन (79 रन), विराट कोहली (51 रन) और शार्दुल ठाकुर (50*) ने ही संघर्ष किया।
अंतिम ओवर्स में शार्दुल ने किया संघर्ष
भारत की ओर से अंतिम ओवर्स में शार्दुल ठाकुर ने तूफानी पारी खेलकर फैंस को एंटरटेन किया। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। शार्दुल ने 116 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। इसा पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया। शार्दुल के वनडे करियर की यह सर्वश्रेष्ठ पारी रही और ये उनका पहला वनडे अर्धशतक भी रहा।
विराट के आउट होते ही बिखरी भारतीय पारी
विराट कोहली के आउट होते ही भारतीय टीम लड़खड़ा गई। विराट जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 152 रन पर तीन विकेट था। इसके बाद 181 के स्कोर पर पहले श्रेयस अय्यर (17 रन) आउट हुए। इसके बाद 182 के स्कोर पर ऋषभ पंत (16 रन) स्टंप आउट हो गए। 188 के स्कोर पर डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर (2 रन) पुल शॉट मारने के चक्कर में डुसेन को कैच दे बैठे। 199 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन (7 रन) भी चलते बने। 214 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार (4 रन) तबरेज की गेंद पर बावुमा को कैच दे बैठे।
अर्धशतक जमाते ही आउट हुए विराट कोहली
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक के साथ सीरीज का शानदार आगाज किया। उन्होंने अपने वनडे करियर का 63वां अर्धशतक जमाया। हालांकि विराट की यह पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और वे 51 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 3 चौके जमाए। इस पारी में विराट ने काफी समझबूझ से बल्लेबाजी की।
यह भी पढ़ें:
India vs South Africa: सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर आगे निकले विराट कोहली