भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी में समस्या को हल करने के लिए हरभजन सिंह ने दिया ये अहम सुझाव

Published : Jan 26, 2022, 09:53 AM ISTUpdated : Jan 26, 2022, 10:44 AM IST
भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी में समस्या को हल करने के लिए हरभजन सिंह ने दिया ये अहम सुझाव

सार

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी की समस्या को हल करने के लिए अहम सुझाव दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी की समस्या को हल करने के लिए अहम सुझाव दिया है। उन्होंने कहा, "कुलदीप यादव जैसा कोई खिलाड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हम कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के संयोजन पर वापस क्यों नहीं जाते। उन्होंने भारत के लिए कई मैच जीते हैं। उनके पास वापस जाना अच्छी बात होगी।" 

साउथ अफ्रीका में रक्षात्मक थे हमारे गेंदबाज

हरभजन सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका सीरीज में खेले थे। उन्होंने गेंद के साथ बहुत अधिक अवसर नहीं बनाए, वे अपने दृष्टिकोण से थोड़े रक्षात्मक थे। कई बार वे एक और स्लिप लगाकर विपक्ष पर हमला कर सकते थे, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।" 

स्पिनर्स के अनुकूल नहीं थे पिच 

हालांकि हरभजन सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि साउथ अफ्रीका सीरीज में पिच स्पिनर्स के अनुकूल नहीं थे। इस बात पर भज्जी ने कहा, गेंदबाजों को बीच के ओवरों में विकेट लेने के लिए अवसर पैदा करने की जरूरत है। 

अश्विन को लेकर कही बड़ी बात 

हरभजन ने अश्विन और ईशांत को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि ईशांत शर्मा और अश्विन ने टीम इंडिया के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। फिर आप चाहे टेस्ट क्रिकेट की बात करें या वनडे की। अश्विन के लिए पूरे सम्मान के साथ, मुझे लगता है कि वह एक चैंपियन गेंदबाज है, लेकिन वनडे क्रिकेट में, अब समय आ गया है कि भारत एक विकल्प की तलाश करे, जो और ज्यादा बेहतर कर सके।" 

50 ओवर फॉर्मेट में इन पर जताना होगा भरोसा 

भज्जी ने कहा, "भारत के स्पिनर्स वनडे क्रिकेट में बीच के ओवरों में बेहतर नहीं कर पा रहे हैं। 50 ओवर फॉर्मेट में अश्विन से आगे देखने और युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के संयोजन को वापस लाने का समय है।" आपको बता दें कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को 'कुलचा' के नाम से पुकारा जाता है। 

साउथ अफ्रीका सीरीज में फेल रहे थे हमारे स्पिनर्स 

साउथ अफ्रीका दौरे पर हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में विशेष रूप से स्पिनर्स फ्लॉप रहे थे। भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काफी निराश किया था। भारतीय स्पिनर्स की तुलना में साउथ अफ्रीका के स्पिनरों तबरेज शम्सी, केशव महाराज और पार्ट टाइम स्पिनर एडेन मार्करम की तिकड़ी ने ज्यादा विकेट लिए। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: इस देश ने बीसीसीआई को भेजा आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव, बोर्ड के पास हैं ये तीन विकल्प

ICC Women T20I Rankings: शैफाली वर्मा शीर्ष स्थान पर, स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर

Captaincy Controversy: सौरव गांगुली और विराट कोहली विवाद पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल