सार

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड रैंकिंग (ICC Womens T20 Rankings) में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड रैंकिंग (ICC Womens T20 Rankings) में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। शेफाली के 726 रेटिंग अंक हैं। टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में दो भारतीय खिलाड़ी अपना स्थान बनाने में कामयाब रही हैं। पहली शेफाली हैं और दूसरी हैं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)। मंधाना के 709 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। ताजा रैंकिंग में शेफाली को जहां एक स्थान का फायदा हुआ है तो वहीं स्मृति को 1 स्थान का नुकसान हुआ है। 

दूसरी बार नंबर 1 पर पहुंची शेफाली वर्मा 

लेडी सहवाग के नाम से मशहूर शेफाली वर्मा रैंकिंग में दूसरी बार नंबर एक पायदान पर पहुंची हैं। इससे पहले वे 2020 में पहली बार शीर्ष क्रम पर जगह बनाने में कामयाब रही थीं। वैसे नंबर एक शेफाली और दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (724 अंक) के बीच केवल दो अंकों का फासला है। मूनी इससे पूर्व पहले नंबर पर थी लेकिन चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने के कारण उनकी रैंकिंग गिर गई और शेफाली उनसे आगे निकल गई। 

आईसीसी द्वारा जारी ताजा अपडेट में कुआलालंपुर में हाल ही में समाप्त हुई पांच टीमों की आईसीसी कॉमनवेल्थ क्वालीफायर 2022 सीरीज का प्रदर्शन भी शामिल है। श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु (632 अंक) ने टूर्नामेंट में 221 रन बनाने के बाद छह स्थान की बढ़त के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। बांग्लादेश की मुर्शिदा खातून 126 रन के कुल योग के बाद 35 पायदान के फायदे से 48वें स्थान पर पहुंची हैं। टॉप टेन में ऑस्ट्रेलिया की तीन खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। दूसरे स्थान पर काबिज बेथ के अलावा मेग लेनिंग (714 अंक) तीसरे और एश्ले हेली (666 अंक) छठवें स्थान पर हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Captaincy Controversy: सौरव गांगुली और विराट कोहली विवाद पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

Female Cricketer of the Year: स्मृति मंधाना को आईसीसी ने 'महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से नवाजा

IPL 2022 Update: लखनऊ फ्रेंचाइजी का हुआ नामकरण, जानें- 'Lucknow Super Giants' मालिक का पुराना आईपीएल कनेक्शन