सार

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शस्त्री (Ravi Shstri) ने मंगलवार को कहा, "मुझे नहीं पता कि दोनों पक्षों (सौरव गांगुली और विराट कोहली) के बीच क्या बातचीत हुई है।

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शस्त्री (Ravi Shstri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी से जुड़े  मामले को फिर हवा दे दी है। शास्त्री ने मंगलवार को कहा, "मुझे नहीं पता कि दोनों पक्षों (सौरव गांगुली और विराट कोहली) के बीच क्या बातचीत हुई है। मैंने उनसे बात नहीं की है, जब मुझे उनसे बात करने का मौका मिलता है, तो मैं अपना दृष्टिकोण रखने के लिए बोल सकता हूं। जब आपके पास आधा-अधूरा ज्ञान है, तो चुप रहना चाहिए। जब ​​आपको पूरा ज्ञान हो, तब बोलना चाहिए।" 

वर्ल्ड कप जीतने से नहीं आंकी जाती खिलाड़ी की काबिलियत

शास्त्री ने कहा, "कई खिलाड़ियों ने विश्व कप नहीं जीता है, सौरव गांगुली ने इसे नहीं जीता है, राहुल द्रविड़ ने नहीं जीता है, अनिल कुंबले ने इसे नहीं जीता है, लक्ष्मण ने इसे नहीं जीता है। यहां तक ​​कि रोहित शर्मा ने भी इसे नहीं जीता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे खराब खिलाड़ी हैं। यह कोई सवाल नहीं है कि आपको विश्व कप से आंका जाता है। दिन के अंत में, आपको इस बात पर आंका जाता है कि आप कैसे खेलते हैं, क्या आप ईमानदारी के साथ खेल खेलते हैं। इस तरह आप खिलाड़ियों को अंत में जज करते हैं।" 

रोहित को लेकर दिया गोलमोल जवाब 

यह पूछे जाने पर कि क्या रोहित शर्मा अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए पर्याप्त फिट हैं। शास्त्री ने इस बात का गोलमोल जवाब दिया और कहा, "मैंने तीन महीने से क्रिकेट नहीं देखा है, जब मैं क्रिकेट देखता हूं तो मैं अपना फैसला दे सकता हूं। अगर मैंने नहीं देखा तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।" 

विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर शास्त्री ने कहा, "हर चीज का एक समय होता है, आपको विराट की पसंद का सम्मान करना होगा। अतीत में कई खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी या क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ चुके हैं। फिर चाहे वह सुनील गावस्कर हों या कोई भी। मुझे नहीं लगता कि कोहली में ज्यादा बदलाव होगा।" 

शास्त्री की टिप्पणी विराट कोहली के भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने के दो सप्ताह बाद आई है। पिछले साल कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था, चयनकर्ताओं ने तब तर्क दिया था कि सीमित ओवर क्रिकेट के लिए वे एक कप्तान चाहते हैं। विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने का विवाद तब से ही खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर ने दिया विवादित बयान- 'अगर मैं विराट की जगह होता तो शादी नहीं करता'

पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने विराट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- "टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा देते देख दुख हुआ"

रोहित शर्मा या केएल राहुल नहीं, इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाना चाहते हैं शोएब अख्तर