Brendan Taylor Banned: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर ICC ने लगाया साढ़े तीन साल का प्रतिबंध

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) पर साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2022 1:22 PM IST / Updated: Jan 28 2022, 07:08 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) पर साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने शुक्रवार को इस बारे में घोषणा की। आईसीसी द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब टेलर क्रिकेट या उससे जुड़ी किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले सकेंगे। 

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ने भ्रष्टाचार विरोधी गतिविधि में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। उन्हें आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार आरोपों और अलग से, आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के एक आरोप का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए टेलर पर साढ़े तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है।" 

टेलर ने हाल ही में किया था खुलासा 

ब्रेंडन टेलर ने सोमवार (24 जनवरी) को स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) से जुड़ा बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, "फिक्सिंग में शामिल होने के लिए भारत में सट्टेबाजों ने मुझसे संपर्क किया था।" टेलर ने तब दावा किया था कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अब उन पर कई साल का प्रतिबंध लगा सकती है। 

टेलर का पूरा बयान पढ़ें: Spot Fixing: ब्रेंडन टेलर ने स्पॉट फिक्सिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा, आईसीसी लगा सकता है कई सालों का प्रतिबंध

भारतीय व्यवसायी ने किया था संपर्क 

टेलर ने पूरी स्थिति के बारे में बताते हुए कहा था, "मैं 2 साल से अधिक समय से एक बोझ ढो रहा हूं। अक्टूबर 2019 के अंत में मुझसे एक भारतीय व्यवसायी द्वारा अनुरोध किया गया था कि मैं जिम्बाब्वे में एक टी 20 प्रतियोगिता के प्रायोजन और संभावित लॉन्च पर चर्चा करने के लिए भारत में आऊं। मुझे सलाह दी गई कि मुझे यात्रा करने के लिए 15,000 डॉलर का भुगतान किया जाएगा।"

6 माह से नहीं मिला था भुगतान

टेलर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था, "मैं इनकार नहीं कर सकता मैं थोड़ा सावधान था। लेकिन समय ऐसा था कि हमें जिम्बाब्वे क्रिकेट द्वारा 6 महीने से भुगतान नहीं किया गया था। यह संदिग्ध था कि क्या जिम्बाब्वे अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में खेलना जारी रख पाएगा।" 

आईसीसी को दी थी सूचना 

टेलर ने आगे कहा, "कोकीन लेते हुए मेरी रिकॉर्डिंग कर ली गई थी। इसके बाद स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा था।" टेलर ने का कहना है कि उन्होंने कोई मैच फिक्सिंग नहीं की और कुछ समय बाद उन्होंने आईसीसी को मामले की सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें: 

क्रिकेट के भगवान की भविष्यवाणी, "ये जोड़ी दिलाएगी भारत को वर्ल्ड कप, जल्द खत्म होगा इंतजार"

शास्त्री का BCCI पर बड़ा हमला, Ranji Trophy हमारी रीढ़ है, इसे नजरअंदाज करना क्रिकेट को 'स्पाइनलेस' बना देगा

IPL 2022 Update: देश की आर्थिक राजधानी में खेले जा सकते हैं सभी IPL Match, Covid बढ़ा रहा है BCCI की चिंता

Share this article
click me!