सार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शुक्रवार को कहा, सीमित ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी वर्ल्ड कप जीतने के भारत के इंतजार को खत्म करने की पूरी कोशिश करेगी।"
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के भगवान (God of Cricket) कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शुक्रवार को कहा, सीमित ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जोड़ी वर्ल्ड कप जीतने के भारत के इंतजार को खत्म करने की पूरी कोशिश करेगी।"
लगातार कोशिश करते और आगे बढ़ते रहना है
सचिन ने आगे कहा, "रोहित और राहुल दोनों की एक शानदार जोड़ी है। मैं जानता हूं कि वे दोनों अपना बेस्ट देंगे और अपनी तरफ से बेस्ट तैयारी करेंगे। साथ ही जब इतने सारे लोग आपका समर्थन कर रहे हों तो आपको और क्या चाहिए। आखिर यही तो सही समय पर साथ मिलने का फायदा होता है। द्रविड़ ने काफी क्रिकेट खेला है कि उन्हें काफी समझ है। इस राह में उतार-चढ़ाव आएंगे। उम्मीद नहीं हारनी है। लगातार कोशिश करते और आगे बढ़ते रहना है।"
11 साल से इंतजार
सचिन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अप्रैल में 11 साल हो जाएंगे, हमने कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है। यह एक लंबा इंतजार है। हर कोई, मैं भी यही चाहता है कि एक और शानदार ट्रॉफी हो। सीमित ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी वर्ल्ड कप जीतने के भारत के इंतजार को खत्म करने की पूरी कोशिश करेगी।"
वर्ल्ड कप जीतना हर क्रिकेटर का सपना
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा, "वर्ल्ड कप यह वह ट्रॉफी है जिसके लिए हर क्रिकेटर खेलता है। इससे बड़ा किसी क्रिकेटर के लिए कुछ और नहीं हो सकता। फिर यह छोटा फॉर्मेट हो या फिर बड़ा, वर्ल्ड कप हमेशा खास होता है। रोहित और द्रविड़ की जोड़ी काफी शानदार है।"
11 साल से टीम इंडिया का हाथ खाली
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछली बार साल 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। तब भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी हासिल की थी। तब से लेकर अब तक लगभग 11 साल होने को हैं लेकिन टीम इंडिया और कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई। अब सीमित ओवर क्रिकेट की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में है। उनसे उम्मीद है कि वे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अकाल को खत्म करें। अगला 50 ओवर वर्ल्ड कप साल 2023 में होगा।
यह भी पढ़ें: