हैप्पी बर्थडे शुभमन गिल: आज 23वां जन्मदिन मना रहा यह स्टाइलिश क्रिकेटर, काउंटी क्रिकेट डेब्यू में किया धमाका

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubhman gill) का आज 23वां जन्मदिन है। गिल के प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। शुभमन गिल ने अपने जन्मदिन (Birthday boy gill) के मौके को और भी यादगार बना दिया है। 

Happy Birthday Shubhman Gill. एक तरफ एशिया कप में टीम इंडिया की बैटिंग फ्लॉप दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय युवा बैट्समैन शुभमन गिल इंग्लैंड में धमाकेदार पारी खेली है। जिम्बाबवे दौरे पर भारतीय टीम में शामिल रहे शुभमन गिल का 23वां बर्थडे है। उन्होंने अपने बर्थडे को यादगार बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। गिल ने काउंटी क्रिकेट के डेब्यू मैच में ही 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। भले ही शुभमन शतक से चूक गए हों लेकिन उनकी यह शानदार पारी उनके फैंस को खूब पसंद आई हैं। 

कौन हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल का आज 23वां जन्मदिन है। शुभमन का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फजिल्का में हुआ था। शुभमन ने बहुत कम उम्र में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। 2018 में अंडर-19 टीम में शामिल शुभमन ने इंग्लैंड को हराने में बड़ी भूमिका निभाई थी। हाल ही में जिम्बाबवे दौरे पर भी शुभमन ने शानदार बैटिंग की थी। हालांकि उन्हें एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया। इस वक्त वे इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। पहले ही मैच में गिल ने शानदार 92 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। यह पारी उनके जन्मदिन पर आई है, इसलिए फैंस भी बेहद गदगद हैं। 

Latest Videos

पिता का सपना पूरा कर रहे गिल
शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह पेशे से किसान हैं। उनका भी सपना क्रिकेटर बनने का था लेकिन वे अपना यह ड्रीम पूरा नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। शुभमन ने 4 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया। वे अक्सर अपने पिता के साथ क्रिकेट खेलते थे और पिता ने ही उनमें क्रिकेटर के सभी गुण निखारे हैं। अभ्यास के लिए उनके पिता ने खेत को ही मैदान बना दिया था। वे रोजाना घंटों प्रैक्टिस करते थे और यही कारण था कि उनका खेल लगातार निखरता गया। आज वे भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में शुमार हैं। 

सचिन और विराट हैं आदर्श
शुभमन गिल भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं। सचिन तेंदुलकर उनके सर्वकालिक पसंदीदी खिलाड़ी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान गिल ने कहा कि वर्तमान क्रिकेटरों में विराट कोहली उन्हें बेहद पसंद हैं, जबिक सचिन उनके आदर्श खिलाड़ी हैं। शुभमन गिल ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किए हैं। वे जब क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर होते हैं तो चौके-छक्कों की बरसात कर देते हैं। 

यह भी पढ़ें

2022 ए लवस्टोरी: कौन हैं नसीम शाह, जिनपे आया उर्वशी रौतेला का दिल, फैंस ने हाथ जोड़ कहा-हमारे लड़के से दूर रहो
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह