टेस्ट सीरीज से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर उलझे दिग्गज, ओपनिंग जोड़ी को लेकर हो रहे मतभेद

पृथ्वी साव भी अंतिम एकादश में चयन के दावेदार है जो 16 महीने बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने पृथ्वी का समर्थन करते हुए कहा कि चोटिल होने से पहले वो भारत की पहली पसंद थे और उन्हें गिल से पहले मौका मिलना चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 11:32 AM IST

हैमिल्टन. भारत के सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत ए के लिये हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिये तैयार हैं। शुभमन ने पहले ए टेस्ट मैच में 83 और नाबाद 204 रन बनाये । इसके बाद दूसरे मैच में शतक जमाया। पृथ्वी शॉ भी अंतिम एकादश में चयन के दावेदार है जो 16 महीने बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने पृथ्वी का समर्थन करते हुए कहा कि चोटिल होने से पहले वो भारत की पहली पसंद थे और उन्हें गिल से पहले मौका मिलना चाहिए।

हरभजन ने कहा ‘‘शुभमन को मौका मिलना चाहिये क्योंकि वह रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में काफी समय से है ।’’ रोहित शर्मा के चोटिल होने और केएल राहुल के चुने नहीं जाने से भारत टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल से पारी का आगाज करा सकता है। अग्रवाल हालांकि ए टेस्ट और तीनों वनडे में नाकाम रहे ।

Latest Videos

उन्होंने कहा ‘‘मयंक का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रिकार्ड है । वह खेल को बखूबी समझता है । तीन वनडे पारियों और एक अभ्यास मैच के कारण उसे बाहर नहीं किया जा सकता । ऐसा नहीं होता। उसने हर समय रन बनाये हैं । मेरा मानना है कि मयंक और शुभमन को पहला टेस्ट खेलना चाहिये ।’’

गिल से पहले पृथ्वी को मौका देना चाहते हैं दीप दासगुप्ता
भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि पृथ्वी को अंतिम एकादश में होना चाहिये । उन्होंने कहा ‘‘मैं मानता हूं कि शुभमन शानदार फार्म में है लेकिन पृथ्वी ने मयंक से भी पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया । उसने अच्छा प्रदर्शन किया और चोटिल होने से पहले वह पहली पसंद था। पृथ्वी टीम में जगह वापिस पाने का हकदार है । शुभमन को इंतजार करना होगा।’’ 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी