कैसी होती है न्यूजीलैंड की मशहूर क्रोकोडाइल बाइक, मैच से पहले सवारी करते नजर आए कैप्टन पंड्या

टी20 विश्वकप 2022 की समाप्ति के तुरंत बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर पहुंची है। टीम इंडिया यहां 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेलेगी। टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं जबकि वनडे टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 16, 2022 7:16 AM IST / Updated: Nov 16 2022, 12:49 PM IST

India Tours New Zealand. 18 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है और टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है। मैच से पहले हार्दिक पूरी तरह से रिलैक्स होना चाहते हैं, इसलिए कभी पूल में मस्ती करते दिखते हैं तो कभी न्यूजीलैंड की मशहूर क्रोकोडाइल बाइक का आनंद ले रहे हैं। न्यूजीलैंड टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिस फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। 

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा
टी20 सीरीज से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज मौके से भरपूर है और प्लेयर्स को इसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से कई सीनियर प्लेयर्स जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। इनकी जगह युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया है। टी20 विश्वकप में विराट कोहली के अलावा किसी भी सीनियर प्लेयर ने अपने नाम के अनुसार खेल नहीं दिखाया। रोहित शर्मा फ्लाप रहे और केएल राहुल सिर्फ 1 मैच में ही ठीकठाक खेल सके। सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में भी सीनियर प्लेयर्स नाकाम रहे। 

Latest Videos

क्या होती है क्रोकोडाइल बाइक
न्यूजीलैंड में क्रोकोडाइल बाइक का बड़ा क्रेज है। यही वजह है कि मैच से पहले हार्दिक पंड्या और न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियम्सन इस बाइक की सवारी करते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड है जिसके बाद फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। जहां तक क्रोकोडाइल बाइक की बात है तो यह खास तरह की बाइक होती है। यह टू सीटर बाइक होती है जिसके दोनों तरफ पैडल लगे हुए होते हैं। इस सवार होने के बाद आप पैडलिंग करते हुए इसे चला सकते हैं। इस कीवी देश में यह बाइक पसंद की जाती है और यही कारण था कि हार्दिक पंड्या ने भी इसकी सवारी लुत्फ उठाया।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 में किन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज, कौन-कौन हुए रिटेन, जानें किसके पास नीलामी के लिए कितना रोकड़ा
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।