धोनी और पांड्या की मस्ती, इस तरह कूल स्वैग में नजर आए दोनों खिलाड़ी, वायरल हुई फोटो

भारतीय क्रिकेट टीम के दो डैशिंग खिलाड़ी एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या एक साथ नजर आए। हार्दिक ने इसकी तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की t20 सीरीज जीतने के बाद टीम के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के कैप्टन कूल रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से मिले। इसकी तस्वीर उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें हार्दिक और धोनी डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं और अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं माही के फैंस उन्हें दोबारा देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं...

वायरल हुई धोनी और पांडयी की तस्वीर 
हार्दिक पांड्या ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। जिसमें वह महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को कैप्शन देकर उन्होंने गोट और किंग वाली इमोजी बनाई। इस तस्वीर की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी काफी फिट और हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की बॉडी हगिंग टी-शर्ट पहनी हुई है। साथ ही इसे डार्क ब्लू जींस और व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया हुआ है। वहीं, हार्दिक पांड्या अपने कूल लुक में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने ब्लू और वाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट टी शर्ट पहनी हुई है। हार्दिक और धोनी एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सिर्फ 20 मिनट के अंदर ही लगभग 1.4 लाख  लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं धोनी और हार्दिक की फोटो पर लोग कई सारे कमेंट कर रहे हैं। कोई अपने फेवरेट कैप्टन कूल को देखकर खुश हो रहा है, तो कोई कह रहा है कि 'दो लीजेंड एक ही फ्रेम में।'

Latest Videos

हार्दिक की कप्तानी में भारत की जीत 
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए 5वें टी-20 मुकाबले में भारत की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई थी और उन्होंने अपने टीम को शानदार जीत दिलाई और वेस्टइंडीज को 88 रनों से मात दी। इसके बाद से ही फैंस हार्दिक पांड्या को टी-20 का परमानेंट कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इस पहले साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक ने शानदार कप्तानी निभाई थी। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में पहली बार कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को पहली बार ट्रॉफी भी दिलाई थी।

ये भी देखें :  कॉमनवेल्थ में क्रिकेट: इतिहास बनाने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कैसे देख पाएंगे मैच

इस कैरिबियाई क्रिकेटर ने सचिन तेंदुलकर से मांगी हेल्प, कहा- 'हजारों डॉलर्स नहीं 10-15 बैट की काफी है'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा