हार्दिक पांड्या के घर में आई खुशी, भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी को हुआ बेटा

Published : Jul 24, 2022, 02:36 PM ISTUpdated : Jul 24, 2022, 02:39 PM IST
हार्दिक पांड्या के घर में आई खुशी, भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी को हुआ बेटा

सार

भारतीय क्रिकेट टीम और लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या रविवार को पिता बन गए हैं। उनकी वाइफ ने बेटे को जन्म दिया। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भाई और भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) के घर खुशियां आई हैं। दरअसल, उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा (pankhudi Sharma) ने बेटे को जन्म दिया।  जिसकी जानकारी क्रुणाल पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को दी और अपने बेटे के नाम का खुलासा भी किया। इस तस्वीर में क्रुणाल पांड्या के साथ उनका बेटा और उनकी वाइफ भी नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा की यह तस्वीरें...

कवीर क्रुणाल पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या शादी के 5 साल बाद पिता बन गए हैं। रविवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह और उनकी वाइफ नजर आ रहे हैं और साथ में गोद में उनका बेटा भी है। एक तस्वीर में क्रुणाल अपने बेटे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर कर उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी किया और लिखा 'कवीर क्रुणाल पांड्या।' सोशल मीडिया पर पांड्या परिवार की यह फोटोज तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे ने भी इस पर कमेंट किया और दोनों को बधाई दी। फैंस भी इस कपल को खूब सारी बधाई दे रहे हैं।

2017 में हुई थी क्रुणाल और पंखुड़ी की शादी 
बता दें कि क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा की शादी 27 दिसंबर 2017 को मुंबई में हुई थी। उस समय क्रुणाल मंबई इंडियंस का हिस्सा था और उन्होंने 2017 में आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद ही पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने शादी की और शादी के 5 साल बाद उनके घर बेटे का जन्म हुआ। वहीं, इससे पहले क्रुणाल पांड्या के भाई हार्दिक पांड्या को 2020 में एक बेटा हुआ था, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है। हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक की शादी मई 2020 में ही हुई थी।

ये भी देखें :  भाला फेंकने के साथ ही नीरज को पता चल गया यह कितनी दूर जाएगा, वीडियो में देखिए दहाड़ कर कैसा दिया था रिएक्शन

नीरज चोपड़ा की जीत के बाद खुशी से झूम उठी मां, पिता की आंखों में थे खुशी के आंसू

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11