जब AUS के खिलाफ इस महिला प्लेयर ने ठोक दिए थे 171 रन, 20 चौके और 7 छक्कों की मदद से रचा था इतिहास

Published : Jul 20, 2021, 11:49 AM IST
जब AUS के खिलाफ इस महिला प्लेयर ने ठोक दिए थे 171 रन, 20 चौके और 7 छक्कों की मदद से रचा था इतिहास

सार

20 जुलाई 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 171 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शेरनी नाम से मशहूर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बेहतरीन बल्लेबाजी से उन्होंने अपनी जीत का लोहा मनवाया और आज बतौर कप्तान महिला टी20 क्रिकेट की कमान संभाल रही हैं। आज का दिन इस खिलाड़ी के लिए और भी ज्यादा खास है, क्योंकि आज से 4 साल पहले यानी कि 20 जुलाई 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (World cup semi finals 2017) में 171 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हरमनप्रीत की धाकड़ बल्लेबाजी के चलते ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

ऐसी थी हरमनप्रीत की शतकीय पारी
दिन था 20 जुलाई 2017 और जगह थी इंग्लैंड का डर्बी के काउंटी ग्राउंड, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मैच चल रहा था। बारिश के कारण मैच को 42-42 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने टॉस जीता था और मिताली राज की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम 10वें ओवर में 35/2 पर सिमट गई, क्योंकि स्मृति मंधाना (6) और पूनम राउत (14) को वापस पवेलियन भेज दिया गया।

इसके बाद हरमनप्रीत और कप्तान मिताली राज ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला और दोनों ने 66 रनों की पार्ट्नरशिप की। 25वें ओवर में मिताली को 36 रनों पर वापस पवेलियन भेज दिया गया, लेकिन हरमनप्रीत ने भारत के लिए आगे बढ़ना जारी रखा। इसके बाद हरमानप्रीत को दीप्ति शर्मा का सपोर्ट मिला और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 137 रन की पार्टनरशिप की। दाएं हाथ की हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 20 चौके और 7 छक्के लगाए जिससे भारत का कुल 42 ओवर में 281/4 हो जिसमें से सबसे ज्यादा रन हरमनप्रीत ने बनाएं। उन्होंने सिर्फ 115 गेंदों पर 171 रन बनाए थे। हरमनप्रीत को इस दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा था भारत
दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 245 रनों पर समेट दिया। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए, जबकि झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे ने 2-2 विकेट लिए। भारत की शानदार जीत के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री कर ली। लेकिन मिताली राज की अगुवाई वाली टीम लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार गई, लेकिन भारतीय टीम की महिलाओं को प्रदर्शन आज भी याद किया जाता है। 

टी20 में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी
2009 में इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत ने अबतक 107 वनडे मैच में 2568 रन बनाए है। वहीं 117 टी20 मैचों में उन्होंने 2254 रन और 3 टेस्ट मैच में 38 रन बनाए हैं। हरमनप्रीत के शानदार खेल को देखते हुए 2016 में उन्हें भारतीय टी20 टीम की बागडोर सौंप दी गई थी। इससे पहले साल 2012 में होने वाले वीमेन्स टी-20 एशिया कप के फाइनल मैच में भी इन्होंने भारतीय क्रिकेट महिला टीम की कप्तानी की थी। बता दें कि हरमनप्रीत कौर टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। 

ये भी पढ़ें- India vs Sri Lanka: दूसरे मैच में जीत का डंका बजाने उतरेंगे शिखर धवन एंड टीम, श्रीलंका सीरीज गंवाने का खतरा

बेहद हॉट है भारतीय टीम के इस बल्लेबाज की गर्लफ्रेंड, सोशल मीडिया पर इस तरह दी जीत की बधाई

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा