इतना बड़ा हो गया युवराज सिंह और हेजल कीच का बेटा, मम्मी ने शेयर की बेटे की प्यारी सी तस्वीर

युवराज सिंह की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच ने अपने बेटे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें उनका बेटा ओरियन बेहद ही क्यूट लग रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल (Hazel keech) कीच ने इस साल एक बेटे का स्वागत किया। पिछले महीने उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर की थी, जिसमें उसका फेस नजर आ रहा था। अब हेजल कीच ने अपने बेटे और ओरियन कीच सिंह (Hazel keech) की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसमें ओरियन बेहद ही क्यूट लग रहा है। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं युवराज और हेजल के बेटे की यह तस्वीर....

6 महीने का हुआ ओरियन
हेजल कीच ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की और बताया कि उनका छोटा बेटा अब 6 महीने का हो गया उसकी क्यूट सी फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- 'और ऐसे ही मेरी धूप की नन्ही किरण 6 महीने की हो जाती है। आपको हर रोज नए कौशल का पता लगाने और सीखने में खुशी होती है। मुझे अपनी मां बनाने के लिए धन्यवाद, यह एक ऐसी भूमिका है जिसे मैं संजो कर रखती हूं। हैप्पी 6 मंथ्स ओरियन...' इस तस्वीर में ओरियन वाइट कलर का रोम्पर पहने हुए नजर आ रहा है और प्यारी सी स्माइल दे रहा है। उसको देखकर युवराज सिंह और हेजल की पूरी झलक नजर आ रही है। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं।

Latest Videos

शादी के 6 साल बाद हुआ बेटे का जन्म 
बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 30 दिसंबर 2016 को हुई थी और इस साल फरवरी में उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उन्होंने अपने बेटे को बेहद ही यूनिक नाम दिया है। ओरियन का मतलब होता है नक्षत्र का तारा। ग्रीक माइथॉलजी के अनुसार बहादुर शिकारी ओरियन के कई किस्से और कहानियां मशहूर है। इस शब्द का मतलब 'आग का बेटा' भी मानते हैं। इतना ही नहीं युवराज सिंह ने अपना और अपनी वाइफ दोनों का सरनेम अपने बेटे को दिया है और उनका नाम ओरियन कीच सिंह रखा है।

ये भी देखें : पंत और DK के साथ त्रिनिदाद पहुंचे रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे टी-20 इंटरनेशनल

साइना से लेकर मैरी कॉम तक ये 10 एथलीट्स नहीं ले पा रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भाग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई
झूम उठेंगे आप जब देखेंगे नागा और साधुओं का झक्कास डांस
2002 का किस्सा और 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली, Arvind Kejriwal ने बताया क्यों नहीं मिल रहा BJP को वोट
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो