Hockey World Cup 2023: मलेशिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंची स्पीडी टाइगर्स टीम

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup) में मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड (Malaysia vs New Zealand) के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें स्पीडी टाइगर्स के नाम से मशहूर मलेशियाई टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की है। मलेशिया की टीम अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
 

Malaysia V/S New Zealand. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 19 जनवरी को पहला मुकाबला मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें मलेशियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दिया है। लेकिन चौथे क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने लगातार गोल करके मैच 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया। लेकिन मैच खत्म होने से कुछ देर पहले मलेशियाई टीम ने 1 और गोल दाग दिया और 3-2 से रोमांचक मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ ही मलेशिया की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है जबकि न्यूजीलैंड की टीम का वर्ल्ड कप सफर समाप्त हो गया है। दोनों टीमों के बीच संघर्ष देखने को मिला लेकिन न्यूजीलैंड की टीम कोई गोल नहीं कर पाई। वहीं मलेशिया ने 3-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

Latest Videos

कैसा रहा पहले हाफ का गेम
मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला गेम बेहद रोमांचक रहा और दोनों टीमों के बीच गोल के लिए मारी मारी की गई। पहले क्वार्टर में ही मलेशिया के फैजन ने टीम के लिए पहला गोल दाग दिया और मलेशिया की टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मलेशिया को पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन राजी रहीम ने मिस कर दिया और गोल नहीं हो पाया। वहीं दूसरे क्वार्टर के गेम में न्यूजीलैंड की टीम ने पलटवार करने की कोशिशें की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। दूसरे क्वार्टर में मलेशिया को गोल का मौका मिला लेकिन न्यूजीलैंड के गोलकीपर ने शानदार तरीके से गोल सेव कर लिया और मलेशिया को बढ़त नहीं लेने दी।

दूसरे हाफ में हुए कुल 4 गोल
हाफ टाइम के बाद 1-0 से लीड लेने वाली मलेशियाई टीम ने दूसरे हाफ की शुरूआत में जबरदस्त गोल करके अपनी टीम की बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया। तीसरे क्वार्टर तक मलेशिया की बढ़त 2-0 हो गई औ लगा कि यह टीम मैच जीत जाएगी लेकिन मैच का असली रोमांच चौथे क्वार्टर में देखने को मिला जब न्यूजीलैंड दो लगातार गोल करके मालमा 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड के फिलिप्स ने पहला गोल किया और कुछ ही देर के बाद सैम लेन ने दूसरा गोल करके मैच बराबर कर दिया। फिर मलेशिया के फैजल अंसारी ने टीम के लिए तीसरा गोल कर दिया और फिर से मलेशिया की टीम को 3-2 से आगे कर दिया। मलेशिया ने 3-2 से ही यह मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें

Usain Bolt के अकाउंट में कैसे हुई सेंधमारी और गायब हो गए 101 करोड़ रुपए? जानें क्या है पूरा मामला
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार