- Home
- Sports
- Other Sports
- Usain Bolt के अकाउंट में कैसे हुई सेंधमारी और गायब हो गए 101 करोड़ रुपए? जानें क्या है पूरा मामला
Usain Bolt के अकाउंट में कैसे हुई सेंधमारी और गायब हो गए 101 करोड़ रुपए? जानें क्या है पूरा मामला
- FB
- TW
- Linkdin
करोड़ों का लगा चूना
दुनिया के सबसे महान स्प्रिंटर कहे जाने वाले उसैन बोल्ट को तगड़ा झटका लगा है। कभी कुछ ही सेकेंड में 8 करोड़ कमाने वाले इस धावक के अकाउंट से कुछ ही देर में 101 करोड़ गायब हो चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
अकाउंट में बचे 12 हजार डॉलर
जानकारी के अनुसार उसैन बोल्ट में यह पैसा जमैका की प्राइवेट इंवेस्टमेंट फर्म के अकाउंट में रखा था, जिसमें अब सिर्फ 12 हजार डॉलर ही बचे हैं। बोल्ट के वकीलों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अकाउंट में सेंधमारी की गई है।
शुरू की गई जांच-पड़ताल
जमैका का फाइनेंशियल सर्विस कमीशन इस पूरे प्रकरण की इंवेस्टिगेश शुरू कर चुका है। वहीं उसैन बोल्ट ने फर्म को चेतावनी दी है और 10 दिनों में अपना पूरा पैसा वापस मांगा है। ऐसा नहीं हुआ तो फर्म पर धोखाधड़ी का केस भी चल सकता है।
सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले बोल्ट
उसैन बोल्ट के करियर को देखें को उन्होंने ओलंपिक खेलों में कुल 8 बार गोल्ड मेडल जीता है। 2018 में बोल्ट को सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एथलीट की लिस्ट में 45वें नंबर पर रहे। उनकी सैलरी करीब 1 मिलियन डॉलर थी। वहीं विज्ञापनों से उनकी कमाई 30 मिलियन डॉलर रही है।
3 ओलंपिक गेम्स में लिया हिस्सा
उसैन बोल्ट ने कुल 3 ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लिया है। उस दौरान उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 8 गोल्ड मेडल जीते हैं। कुल मिलाकर 8 गोल्ड जीतने के लिए वे सिर्फ 115 सेकेंड ही दौड़े हैं। उन्होंने 119 मिलियन डॉलर की ईनामी राशि जीती है यानि प्रति सेकेंड इस खिलाड़ी ने 8 करोड़ रुपए कमाए हैं।
यह भी पढ़ें
मैदान पर भी महफूज नहीं महिला खिलाड़ी! वो 10 मामले जब एथलीट्स के शॉकिंग खुलासों से हिल गया खेल जगत