ICC Tournament Schedule 2026-31: 25 साल बाद पाकिस्तान को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारत में भी होंगे 3 वर्ल्डकप

ICC ने आगामी 3 टी20 विश्व कप, दो वनडे विश्व कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान देशों की घोषणा की। जिसमें भारत को 3, तो पाकिस्तान को एक ट्रॉफी की मेजबानी दी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2021 2:29 AM IST / Updated: Nov 17 2021, 10:57 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट लवर्स के लिए आने वाले 8 साल धमाकेदार होने वाले हैं। इन 8 सालों में 7 वर्ल्ड कप आयोजित किए जाएंगे। जिसमें से तीन वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत (India) करेगा। तो वहीं, 25 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) को किसी वर्ल्ड कप की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार को ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने 2026 से लेकर 2031 तक होने वाले क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट के लिए मेजबानों की घोषणा की है। जिसमें भारत को 2026, 2023 और 2029 में होने वाली ट्रॉफी की जिम्मेदारी दी गई है।  इसके साथ ही पाकिस्तान को भी इस क्रिकेट के महा आयोजन में 1 टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है।

25 साल बाद पाक में होगा कोई वर्ल्ड कप
साल 1996 वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान में अभी तक कोई वर्ल्ड कप आयोजित नहीं किया गया है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को 2025 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का जिम्मा सौंपा है। यानी 29 साल बाद पाकिस्तान कोई आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। इसके साथ ही अन्य देशों को भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई है। जो इस प्रकार है-
2024 टी20 वर्ल्ड कप: अमेरिका और वेस्टइंडीज
2025 चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान
2026 टी20 वर्ल्ड कप: भारत और श्रीलंका
2027 वनडे वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया
2028 टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी: भारत
2030 टी20 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 वनडे वर्ल्ड कप: भारत और बांग्लादेश

भारत में होंगे 3 बड़े टूर्नामेंट
हाल ही में, भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन किया था। हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते इस बार यह सीरीज यूएई और ओमान में आयोजित की गई थी। इसके बाद 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही खेला जाएगा। इससे पहले 2011 वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही खेला गया था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब भारत को 2026 में श्रीलंका के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। साथ ही 2031 में उसे बांग्लादेश के साथ वनडे वर्ल्ड कप होस्ट करना है और 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी भी भारत में ही आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Indonesia Masters Badminton: पीवी सिंधु का जीत के साथ आगाज, थाई खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया

विवादों में घिरा विराट कोहली का रेस्टोरेंट One8 commune, समलैंगिकों की एंट्री को लेकर मचा बवाल

Football World Cup 2022: इंग्लैंड ने फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के लिए किया क्वालीफाई, सेन मरीनो को 10-0 से हराया

Share this article
click me!