T20 World Cup में इस दिन आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, ICC ने जारी किया पूरा शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आगामी टी 20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) के ग्रुप-स्टेज मुकाबले में 24 अक्टूबर आमने-सामने होंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2021 5:47 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मोस्ट अवेटेड महामुकाबला 24 अक्टूबर को होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। बता दें कि बीसीसीआई इस साल दुबई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच टी 20 वर्ल्डकप आयोजित करने वाला है। इसका पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। ICC के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे। ऐसे में दोनों देशों के बीच 24 अक्टूबर को महामुकाबला होगा। वहीं, 31 अक्टूबर को भारत और न्यजीलैंड के बीच मैच होगा।

टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड 1 ग्रुप बी के मुकाबले से होगी, जिसमें ग्रुप बी की अन्य टीमें स्कॉटलैंड और बांग्लादेश शाम के मैच में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का दूसरा दौर - सुपर12 स्टेज - 23 अक्टूबर को अबू धाबी में शुरू होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 1 का मैच होगा। इसके बाद दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक शाम की भिड़ंत होगी। 

ग्रुप 2 की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के साथ होगी। टी20 वर्ल्ड कप में छठी बार दोनों टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमें के बीच हुए 5 मुकाबले में 4 बार भारत को जीत मिली, वहीं, 1 मैच टाई रहा था। बता दें कि 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान को हराकर पहला चैंपियन बना था। इसके बाद साल 2012 में सुपर आठ में फिर भारत और पाक की भिड़ंत हुई थी। 2014 और 2016 में दोनों टीमें ग्रुप स्तर पर एक दूसरे के आमने सामने थीं। दोनों टीमें आखिरी बार 2019 वनडे वर्ल्ड कप में आमने सामने हुई थीं। 

ग्रुप मैचों का समापन 8 नवंबर को होगा, जिसमें भारत ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाले राउंड 1 क्वालीफायर से भिड़ेगा। पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा। दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर में दुबई में आयोजित किया जाएगा।  टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर, रविवार को दुबई में होगा।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में ऐतिहासिक जीत के बाद इमोशनल हुए भारतीय खिलाड़ी, कैप्टन Virat Kohli को याद आए पूर्व कप्तान MS Dhoni

Afghanistan में फंसी इस क्रिकेटर की फैमिली, दुनिया के नेताओं से भी कर चुके हैं संकट में साथ देने की अपील

Share this article
click me!