ICC World Cup 2023: भारत से क्यों छिन सकती है वनडे विश्व कप की मेजबानी?

एक तरफ बीसीसीआई (BCCI) वनडे विश्व कप 2023 (ICC Men's ODI World Cup) की तैयारियों में जुटा है और मैन वेन्यू तय किए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ आईसीसी (ICC) भारत से विश्व कप की मेजबानी छीनने की तैयारी कर रहे है। आखिर ऐसा क्यों होगा?
 

ICC May Shift ODI WC Out Of India. वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत को मिली हुई है लेकिन आईसीसी के नए अल्टीमेटम के बाद विश्व कप की मेजबानी पर ग्रहण लगता दिख रहा है। अगर, ऐसा हुआ तो बीसीसीआई की मुश्किल बढ़ सकती है और उसे करीब 900 करोड़ रुपए की चपत लग सकती है। हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों होगा?

क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स की मानें तो इस खबर ने बीसीसीआई सहित क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है कि भारत से विश्वकप की मेजबानी छिन सकती है। एक तरफ बीसीसीआई पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को लेकर संशय में है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार हमले कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई के सामने सेंट्रल गवर्नमेंट से टैक्स छूट पाने की चुनौती है। इसी टैक्स को लेकर आईसीसी ने बीसीसीआई को वार्निंग दी है कि समय से टैक्स का मुद्दा नहीं सुलझाया गया तो आईसीसी वनडे विश्व कप को कहीं और कराने पर मजबूर हो जाएगा। यह बीसीसीआई के लिए बड़ा चैलेंज बन गया है।

Latest Videos

क्या है आईसीसी की पॉलिसी
आईसीसी यानि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की पॉलिसी है कि मेजबान देश को अपनी सरकार से टैक्स में छूट लेनी पड़ती है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 की मेजबानी की थी और उस समय भी टैक्स का मुद्दा अनसुलझा ही रहा था जिसकी वजह से आईसीसी ने बीसीसीआई को वार्षिक शेयर से 190 करोड़ रुपए की कटौती कर ली थी। अब आईसीसी के सामने फिर वहीं समस्या है और सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई ने टैक्स को लेकर अभी तक सरकार से अप्रोच नहीं किया है। अगर केंद्र सरकार से टैक्स छूट नहीं मिलती है तो बीसीसीआई को करीब 900 करोड़ रुपए की चपत लग सकती है।

एशिया कप को लेकर चल रही खींचतान
अगले साल पाकिस्तान में 50 ओवर का एशिया कप भी होना है और बीसीसीआई का कहना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगी। टीम इंडिया किसी न्यूट्रल जगह पर मैच खेलना चाहती है। इसे लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच राजनैतिक बयानबाजी भी चल रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार भारत पर हमले कर रहा है और वनडे विश्व कप न खेलने की धमकी भी दे रहा है। फिलहाल बीसीसीआई के सामने यह दोहरी चुनौती है कि वे पाकिस्तान और आईसीसी के मुद्दों को कैसे हल करते हैं।

यह भी पढ़ें

सिडनी थंडर का ब्लंडर: 15 रन पर पूरी टीम OUT, जानें टी20 में कब-कब बने सबसे कम स्कोर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit