T20 Rankings: श्रेयस अय्यर ने मारी 27 नंबरों को छलांग, जानें- रैंकिंग में अन्य भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बुधवार को जारी ताजा बल्लेबाजों की आईसीसी पुरुष टी20 रैंकिंग (ICC Men's T20 Rankings) में लंबी छलांग मारी है। अय्यर अब 27 स्थानों की छलांग मारकर 18वां स्थान हासिल किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बुधवार को जारी ताजा बल्लेबाजों की आईसीसी पुरुष टी20 रैंकिंग (ICC Men's T20 Rankings) में लंबी छलांग मारी है। अय्यर अब 27 स्थानों की छलांग मारकर 18वां स्थान हासिल किया है। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी 20 सीरीज में किए गए धमाकेदार प्रदर्शन का असर श्रेयस की रैंकिंग पर पड़ा है।

सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक के कारण ही उनकी रैंकिंग में 27 स्थानों का भारी उछाल देखने को मिला है। 27 साल के अय्यर ने तीन मैचों की सीरीज में 174 की स्ट्राइक रेट से कुल 204 रन बनाए थे। इसके साथ ही अय्यर ने रिकॉर्ड भी कायम किया था। वे पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 200 प्लस रन बनाए हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: इन 'विराट' रिकॉर्ड्स को हासिल करने के बेहद करीब हैं कोहली, जानें क्यों खास बनने वाला IND vs SL के बीच 1st Test

टॉप टेन बल्लेबाजों में केवल एक भारतीय 

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप टेन बल्लेबाजों में केवल एक भारतीय ही जगह बनाने में कामयाब रहा है। भारत के केएल राहुल सूची में दसवें नंबर पर हैं। श्रीलंका के खिलाड़ी सीरीज में चोट के कारण बाहर होने के कारण उन्हें रैंकिंग में 4 स्थानों का नुकसान हुआ है। अब वे 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप टेन बल्लेबाजों में शुरुआती 5 स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। पाकिस्तान के बाबर आजम पहले, मोहम्मद रिजवान दूसरे, साउथ अफ्रीका के एडन मार्रक्रम तीसरे, इंग्लैंड के डेविड मलान चौथे और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।  

निसांका ने मारी छह स्थानों की छलांग 

श्रीलंका के पथुम निसांका ने भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। उन्होंने दूसरे मैच में शानदार 75 रन बनाए थे। रैंकिंग में छह स्थान की बढ़ोतरी के साथ वे नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप टेन से बाहर हो गए हैं। उन्हें टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था जिसके बाद वे पांच स्थान नीचे गिरकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Team India समेत दुनिया की इन बड़ी टीमों के खिलाफ दो माह में 15 मैच खेलेगी ये टीम

गेंदबाजी रैंकिंग में केवल एक भारतीय 

टॉप टेन गेंदबाजों की रैंकिंग में केवल एक भारतीय जसप्रीत बुमराह जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बुमराह 679 रेटिंग अंकों के साथ सूची में छठे नंबर पर हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। सूची में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, दूसरे नबंर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के क्रिस वोक्स बने हुए हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान ने सूची में 6 नंबरों की छलांग मारी है। वे 15वें नंबर से सीधे 9वें नंबर पर आ गए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

विराट के 100वें टेस्ट में केवल इतने प्रतिशत लोग ही देख पाएंगे लाइव मैच, जानें कोहली को लेकर क्या बोले बुमराह

बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में रहीं कामयाब, ऑलराउंडर्स में केवल एक भारत से

इस खिलाड़ी ने करोड़ों रुपयों को ठोकर मारकर IPL से वापस लिया नाम, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts