ICC Men's Test Ranking में इस इंग्लिश प्लेयर से पिछड़े विराट कोहली, बुमराह ने लगाई 9वें नंबर पर छलांग

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ICC मेंस टेस्ट प्लेयर रैंकिंग (ICC Men's Test ranking) में विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे निकल गए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की रैकिंग में भी सुधार हुआ है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नॉटिंघम में अपनी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के शुरुआती मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। रूट अब इस लिस्ट में टॉप 4 में है। वहीं, विराट कोहली 1 अंक पिछड़ कर पांचवे नंबर पर आ गए हैं। 

आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 901 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 891 रेटिंग के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर 878 रेटिंग के साथ मार्नस लाबुस्चगने हैं। वहीं चौथे नंबर पर 846 अंक के साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और पांचवे नंबर पर 791 रेटिंग के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं।

गेंदबाजी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाल के प्रदर्शन के देखते हुए उनकी रैकिंग में सुधार हुआ है। वह 10वें नंबर से 9वें नंबर पर पहुंच गए है। बता दें कि सितंबर 2019 में वह अपने करियर के उच्च तीसरे स्थान पर थे। लेकिन अब वह 760 रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और दूसरे नंबर पर 856 रेटिंग के साथ रविचंद्रन अश्विन है।

इसके अलावा भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के अर्धशतक के साथ बल्लेबाजों में तीन पायदान की बढ़त के साथ 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, ऑलराउंडरों की लिस्ट में जडेजा 377 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। उनके अलावा भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 84 और 26 के स्कोर के साथ 56वें ​​स्थान पर फिर से रैंकिंग में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें- 94 हजार की हूडी से लेकर 5 लाख के बैग तक, लंदन में इस तरह स्टाइल फ्लॉन्ट करती नजर आईं अनुष्का शर्मा

वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को अलविदा कहने को तैयार कोच रवि शास्त्री, इस शख्स को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

दिलीप कुमार के कहने पर मिली थी इस खिलाड़ी को क्रिकेट में एंट्री, फिर 1983 वर्ल्ड कप के बनें हीरो

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती