टी20 विश्वकप (T20 World Cup) के क्वालीफाइंग राउंड में स्कॉटलैंड से मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने खिलाड़ियों का कड़ा संदेश दिया है। सिमंस ने खिलाड़ियों के फटकार लगाते हुए कहा कि यह नींद से जागने का वक्त है।
T20 World Cup West-Indies Cricket Team. दो बार विश्वविजेता रह चुकी टीम वेस्टइंडीज की शुरूआत काफी खराब हुई है। 2022 के टी20 विश्वकप में स्कॉटलैंड से मिली करारी हार के बाद टीम के कोच फिल सिमंस ने खिलाड़ियों को वार्निंग दी है। वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने प्लेयर्स से साफ कहा कि-'नींद से जागों ये टी20 वर्ल्डकप है'। कारण यह रहा कि स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। वहीं टीम की बॉलिंग और फील्डिंग भी स्तरीय नहीं रही।
क्यों कहा है ऐसा
वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस जानते हैं कि क्वालीफाइंग राउंड में एक और हार टीम को टी20 विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखा देगी। वेस्टइंडीज का अगला मुकाबला जिम्मबावे के साथ है, जो कि टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। उधर जिम्मबावे की टीम ने पहले मैच में नीदरलैंड की टीम को करारी शिकस्त देकर जीत के साथ विश्वकप का आगाज किया है। वेस्टइंडीज पर जीत के बाद जिम्बाबवे सीधे सुपर-12 का टिकट कटा लेगा। वेस्टइंडीज का यह हाल रहा कि 163 रनों का पीछा करने उतरी टीम 118 रन पर ही ढेर हो गई।
फिल सिमंस ने क्या कहा
वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी बैटिंग गैर पेशेवर रही। हमें नींद से जागना होगा और बल्लेबाजी करते हुए पेशेवर रूख अख्तियार करना होगा। उन्होंने गेंदबाजी के बारे में कहा कि गेंदबाज कड़ी मेहनत कर रहे हैं और टीम को अच्छी पोजीशन में ला रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों को भी अपना काम करना पड़ेगा। टीम की बैटिंग ने निराश किया है। सिमंस ने आगे कहा कि टीम के बैट्समैन आसानी से विकेट गंवा रहे हैं। मुझे लगता है कि बैटिंग करते वक्त आपको विकेट का भी ध्यान रखना होता है और गेंद को हिट भी करना होता है। थोड़ी-थोड़ी देर में विकेट गिरना हार का मुख्य कारण रहा।
दो बार टी20 विश्वकप विजेता वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा कि गेंदबाज बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि गेंदबाज सामने वाली टीम को रन बनाने से रोक रहे हैं और विकेट भी ले रहे हैं लेकिन बल्लेबाज निराश कर रहे हैं। सिमंस ने कहा कि हम कुछ महीनों से कोशिश कर रहे हैं लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। बुधवार को जिम्बाबवे बनाम वेस्टइंडीज का मैच करो या मरो का मैच होगा।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup: सिकंदर के तूफान में तिनके की तरह उड़ गई आयरलैंड की टीम, जानें डिटेल्स...