ICC Ranking: गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में अश्विन दूसरे नंबर पर बरकरार, ऑलराउंडर्स की सूची में भी इसी पायदान पर

चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा (797 अंक) बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी की ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 883 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी अश्विन (360 अंक) का जलवा बरकरार है और वे दूसरे नंबर पर हैं। वहीं चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होने वाले रवींद्र जडेजा (346 अंक) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। 

बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित 5वें और विराट 7वें नंबर पर 

Latest Videos

चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा (797 अंक) बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। वहीं टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (756 अंक) लिस्ट में सातवें स्थान पर कायम हैं। टॉप टेन में भारत से केवल ये दोनों ही खिलाड़ी सूची में हैं। बल्लेबाजों की सूची में मार्नस लाबुशाने 915 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर जोए रूट (900 अंक), तीसरे नंबर पर केन विलियमसन (879 अंक) और चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ (877 अंक) हैं। 

गेंदबाजी रैंकिंग में पेट कमिंस पहले नंबर पर 

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस 902 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिन शाह अफरीदी (822 अंक), चौथे नंबर पर टीम साउदी (814 अंक), पांचवें नंबर पर जेम्स अंडरसन (813 अंक) हैं। एशेज हार के बावजूद जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के वैगनर, दक्षिण अफ्रीका के कसिगो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।  

ऑल राउंडर्स में होल्डर अव्वल 

एशेज में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (321 अंक) शानदार प्रदर्शन के बाद ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टार्क ने टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बेन स्टोक्स को पीछे छोड़कर पांचवां नंबर हासिल किया है। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो पारियों में पांच विकेट लेने वाले स्टार्क ने गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया। रैंकिंग में चौथे नंबर पर शाकिब अल हसन (338 अंक) हैं।  

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: मैच में भारत का पलड़ा भारी, सेंचुरियन में आज तक चेज नहीं हुआ इससे ज्यादा का स्कोर

USA vs IRE: Covid-19 के कारण अमेरिका में क्रिकेट पर लगा ग्रहण, तीन मैचों की सीरीज रद्द

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य, दूसरी पारी में 174 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025