सार

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।  

स्पोर्ट्स डेस्क: सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पकड़ मजबूत कर ली है। इस मैच में मेहमान टीम की जीत की संभावना बढ़ती जा रही है। पहली पारी के आधार 130 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त लेने के बाद अब टीम इंडिया की नजर साउथ अफ्रीका को मुश्किल लक्ष्य देने की है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान टीम पहली पारी में 197 रन ही बना सकी थी। 

सेंचुरियन में आज तक चेज नहीं हुआ 250 से अधिक का लक्ष्य 

भारतीय टीम के लिए इस मैच में जीत की संभावना काफी बढ़ गई है। इसके पीछे वजह ये है कि आज तक सेंचुरियन में 250 से अधिक का लक्ष्य चेज नहीं किया गया है। सेंचुरियन में अब तक सबसे सफल चेज करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है। साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम ने 2 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य का हासिल कर लिया था।  

सेंचुरियन में सबसे सफल रन चेज (टेस्ट में):  

लक्ष्य - विजेता टीम - पराजित टीम 

249 रन - इंग्लैंड - साउथ अफ्रीका 
226 रन - साउथ अफ्रीका - श्रीलंका 

मैच में बारिश बन सकती है विलेन 

इस मैच में भले ही भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा हो लेकिन एक चीज है जो टीम की जीत में बाधा उत्पन्न कर सकती है। मैच के पांचवें दिन बारिश की संभावना है ऐसे में मेहमान टीम के नुकसान उठाना पड़ सकता है। मैच का तीसरा दिन बारिश के कारण बुरी तरह से प्रभावित रहा था। लगातार हुई बारिश के कारण तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।

मैच में एक दिन का अंतराल होने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से प्रभावित हुई थी। पहले दिन जहां भारत ने 227/3 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था तो वहीं तीसरे दिन कुल स्कोर में मात्र 55 रन जोड़कर टीम 297 पर ऑल आउट हो गई थी। भारत की जीत के लिए ये जरूरी है कि मैच में बारिश का खलल ना पड़े और पूरे दिन का खेल हो। 

यह भी पढ़ें: 

India vs South Africa: सेंचुरियन टेस्ट में मोहम्मद शमी की 9,896 गेंदों में डबल सेंचुरी

India vs South Africa: पहले दिन गिरे मात्र 3 विकेट, तीसरे दिन 18 बल्लेबाज हो गए ढेर

USA vs IRE: Covid-19 के कारण अमेरिका में क्रिकेट पर लगा ग्रहण, तीन मैचों की सीरीज रद्द