
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में 3 स्थानों की छलांग मारी है। आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में बुमराह 9वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। सूची में टॉप-5 गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टॉप टेन में दो भारतीय खिलाड़ी
गेंदबाजों की टॉप टेन रैंकिंग में दो भारतीय गेंदबाज जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। रैंकिंग में दूसरे स्थान पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) हैं। उनके 873 रेटिंग अंक हैं। बुमराह के 781 रेटिंग अंक हैं। दोनों ही गेंदबाज फिलहास साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद दोनों की रैंकिंग में और सुधार देखने को मिल सकता है।
कंगारू कप्तान पहले नंबर पर बरकरार
गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पेट कमिंस पहले नंबर पर बरकरार हैं। कमिंस के 902 रेटिंग अंक हैं। वहीं सूची में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं। उनके 822 रेटिंग अंक हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी 814 अंकों के साथ चौथे और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 813 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा पहुंचे छठे नंबर पर
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कगिसो रबाडा ने एक स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में 7वें से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 810 रेटिंग अंक हैं। इसके अलावा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (802 अंक) 7वें, नील वेंगनर (794 अंक) 8वें और मिचेल स्टार्क (778 अंक) दसवें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें: