- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs SA: रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए शार्दुल ठाकुर के ये खास रिकॉर्ड,जानें- मैच के दूसरे दिन क्या कुछ रहा खास
IND vs SA: रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए शार्दुल ठाकुर के ये खास रिकॉर्ड,जानें- मैच के दूसरे दिन क्या कुछ रहा खास
- FB
- TW
- Linkdin
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानबर्ग के वांडरर्स में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए है। दिन का खेल समाप्त होने तक चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने साउथ अफ्रीका पर 58 रनों की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 229 रन बनाए थे, वहीं टीम इंडिया पहली पारी में 202 रन बनाने में कामयाब रही।
जल्दी आउट हुए दोनों ओपनर्स
कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में भारत को 24 रनों पर पहला झटका लगा। राहुल ने 21 गेंदों में 8 रन बनाए। राहुल को मार्को जेन्सन ने मार्करम के हाथों कैच करवाकर आउट किया। भारत के खाते में 20 रन ही जुड़े थे कि दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल (23 रन) 44 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। मयंक को ओलिवियर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने धमाकेदार गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया। उन्होंने 17.5 ओवर में 61 रन देकर 7 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। शार्दुल के कारण ही मेजबानी टीम अपनी पारी को अधिक लंबा नहीं ले सके नहीं तो भारत के लिए संकट खड़ा हो जाता। शार्दुल ठाकुर भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (एक पारी में):
7/61 शार्दुल ठाकुर, जोहानसबर्ग 2021/22
7/66 आर. अश्विन, नागपुर 2015/16
7/87 हरभजन सिंह, कोलकाता 2004/05
7/120 हरभजन सिंह, केप टाउन 2010/11
जोहानसबर्ग के वांडरर्स में एक पारी के दौरान 7 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था। कुंबले ने 1992-93 के दौरे पर 53 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
वांडरर्स में भारत की ओर से एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-
विकेट/रन - गेंदबाज
7/61 - शार्दुल ठाकुर 2021/22 *
6/53 - अनिल कुंबले 1992/93
5/104 - जवागल श्रीनाथ 1996/97
5/40 - एस श्रीसंत 2006/07
5/54 - जसप्रीत बुमराह 2017/18
5/29 - मोहम्मद शमी 2017/18
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'Lord Shardul Thakur'
शार्दुल के शानदार स्पैल के बाद क्रिकेट फैंस खासे उत्साहित हो गए और उनके नाम से लगातार पोस्ट करने लगे। जल्द ही 'Lord Shardul Thakur' टॉप ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने शार्दुल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "जो चाहो मांग लो सब मिलेगा।" एक अन्य यूजर ने ठाकुर की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उसके साथ कैप्शन में लिखा, "भगवान के दर से कोई खाली हाथ नहीं जाता।"
पहली पारी में 229 रनों पर ढेर हुई साउथ अफ्रीकी टीम
जोहानसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका टीम ने 229 रन बनाए। टीम की ओर से कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। इसके अलावा टेंबा बावुमा 51 रन बनाने में कामयाब रहे। कप्तान डीन एल्गर 28 रन बनाने में कामयाब रहे। टीम के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
दिन के पहले विकेट के लिए काफी देर करना पड़ा इंतजार
दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को दूसरा विकेट लेने में काफी पसीने बहाने पड़े। पहले दिन जहां साउथ अफ्रीका का पहला विकेट चौथे ओवर में 14 के स्कोर पर गिरा था। वहीं दूसरा विकेट 88 के स्कोर पर 39वें ओवर में गिरा।