आईसीसी ने मंगलवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। भारतीय तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टॉप-3 में जगह बना ली है। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। करियर में सिर्फ 12 मैच खेलने वाले बुमराह ने इस सीरीज में 13 विकेट लिए हैं।
नई दिल्ली. आईसीसी ने मंगलवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। भारतीय तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टॉप-3 में जगह बना ली है। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। करियर में सिर्फ 12 मैच खेलने वाले बुमराह ने इस सीरीज में 13 विकेट लिए हैं। उनके 835 पॉइंट हैं। बुमराह हाल ही में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं।
बुमराह 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट ले चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने दूसरे मैच में हैट्रिक भी लगाई थी। इसी के साथ वे हरभजन और इरफान पठान के बाद टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं।
टॉप - 5 गेंदबाज
खिलाड़ी | देश | पॉइंट |
पैट कमिंस | ऑस्ट्रेलिया | 908 |
कगिसो रबाडा | द.अफ्रीका | 851 |
बुमराह | भारत | 835 |
होल्डर | वेस्टइंडीज | 814 |
जेम्स एंडरसन | इंग्लैंड | 814 |
कोहली ने कहा- वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे संपूर्ण गेंदबाज हैं बुमराह
वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे संपूर्ण गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने अनुशासन से टी-20 विशेषज्ञ का लगा ठप्पा हटा दिया। कोहली ने कहा कि अपने अनुशासन से बुमराह ने इसे गलत साबित किया। दरअसल, बुमराह छोटे फॉर्मेट में डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली ने 1 साल में बादशाहत गंवाई, 15 महीने बाद वापसी करने वाले स्मिथ ने पीछे छोड़ा