ICC टेस्ट रैंकिंग: सिर्फ 12 मैच खेलने वाले बुमराह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे

Published : Sep 03, 2019, 05:33 PM IST
ICC टेस्ट रैंकिंग: सिर्फ 12 मैच खेलने वाले बुमराह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे

सार

आईसीसी ने मंगलवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। भारतीय तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टॉप-3 में जगह बना ली है। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। करियर में सिर्फ 12 मैच खेलने वाले बुमराह ने इस सीरीज में 13 विकेट लिए हैं।

नई दिल्ली. आईसीसी ने मंगलवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। भारतीय तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टॉप-3 में जगह बना ली है। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। करियर में सिर्फ 12 मैच खेलने वाले बुमराह ने इस सीरीज में 13 विकेट लिए हैं। उनके 835 पॉइंट हैं। बुमराह हाल ही में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं।

बुमराह 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट ले चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने दूसरे मैच में हैट्रिक भी लगाई थी। इसी के साथ वे हरभजन और इरफान पठान के बाद टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। 

टॉप - 5 गेंदबाज

खिलाड़ी    देश   पॉइंट 
पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया908
कगिसो रबाडाद.अफ्रीका851
बुमराहभारत835
होल्डरवेस्टइंडीज814
जेम्स एंडरसनइंग्लैंड814

कोहली ने कहा- वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे संपूर्ण गेंदबाज हैं बुमराह
वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे संपूर्ण गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने अनुशासन से टी-20 विशेषज्ञ का लगा ठप्पा हटा दिया। कोहली ने कहा कि अपने अनुशासन से बुमराह ने इसे गलत साबित किया। दरअसल, बुमराह छोटे फॉर्मेट में डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें:  ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली ने 1 साल में बादशाहत गंवाई, 15 महीने बाद वापसी करने वाले स्मिथ ने पीछे छोड़ा

PREV

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज